जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने देश के आंतरिक मामलों के मंत्री की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम का जर्मनी से कोई संबंध नहीं है। जर्मनी के दौरे पर आए स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ 16 मार्च को एक संयुक्त प्रेस सम्मेलन के दौरान मर्केल ने कहा कि इस्लाम जर्मनी की संस्कृति और इतिहास का उसी तरह हिस्सा है, जैसे ईसाई और यहूदी धर्म। जर्मन चांसलर मर्केल ने कहा, "जर्मनी में 40 लाख मुसलमान रहते हैं, वे यहां अपने धर्म का पालन कर रहे हैं। वे जर्मनी से ताल्लुक रखते हैं और उनका धर्म इस्लाम भी जर्मनी से ताल्लुक रखता है।"
Published: undefined
गौरतलब है कि एंजेला मर्केल का यह बयान जर्मनी के नए आंतरिक मामलों के मंत्री होर्स्ट जीहोफर के उस बयान की प्रतिक्रिया में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम का जर्मनी से कोई संबंध नहीं है। होर्स्ट जीहोफर ने जर्मनी के दैनिक समाचार पत्र 'दैस बिल्ड' को देश की संस्कृति और परंपरा पर जोर देते हुए बताया था कि इस्लाम का जर्मनी से कोई संबंध नहीं है और इस्लाम जर्मनी की संस्कृति का हिस्सा नहीं है। इसी हफ्ते लंबी कोशिशों के बाद जर्मनी में बनी गठबंधन की सरकार के लिए इस तरह के बयान चिंता का कारण हो सकते हैं।
Published: undefined
जर्मनी में पिछले 6 महीने से सरकार बनाने की लंबी कवायद के बाद इसी हफ्ते बुधवार को चांसलर और उनकी सरकार के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ है। शपथ लेने के एक दिन बाद ही नए गृहमंत्री जीहोफर ने बयान दिया कि वह इस विचार से असहमत हैं कि इस्लाम जर्मन संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, "नहीं, इस्लाम जर्मनी का नहीं है। जर्मनी को ईसाइयत ने बनाया है।" गौरतलब है कि जर्मनी की चांसलर एंजेली मर्केल हमेशा से कहती रही हैं कि इस्लाम जर्मनी की संस्कृति का हिस्सा है। जीहोफर देश के नए गृह मंत्री बने हैं और आधिकारिक रूप से इसे गृह, निर्माण और स्वदेश मंत्रालय कहा जाता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined