दुनिया

जिनपिंग से बोले पीएम मोदी- भारत ने अपनी तरफ से काफी कोशिशें की, लेकिन पाकिस्तान ने सारे प्रयासों को नाकाम किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने के प्रयास किए थे, लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग को अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया। जिसे चीनी राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए, जिसका असर भारत से शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध बनाने के माहौल पर पड़ रहा है।इस मुद्दे के चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान सामने आने पर मोदी ने यह बात कही।

विदेश सचिव विजय गोखले ने मोदी और शी के बीच मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने के प्रयास किए थे, लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया। मोदी और शी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर बैठक की।

Published: undefined

जब यह पूछा गया कि क्या मोदी और शी के बीच वार्ता के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे सामने आए तो गोखले ने कहा, “इस पर संक्षिप्त चर्चा हुई।” विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की स्थिति लगातार यही बनी हुई है कि वह पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है। मोदी ने शी से कहा कि पाकिस्तान को 'आतंक से मुक्त माहौल बनाने की जरूरत है, लेकिन अभी तक हम ऐसा होते नहीं देख रहे हैं।'

यह स्पष्ट संदेश मोदी द्वारा चीन को इस पृष्ठभूमि में दिया गया जिसमें चीन लगातार भारत और पाकिस्तान के संबंधों को बेहतर बनाने की पहल करने के लिए कहता रहा है। चीन अपने को पाकिस्तान का सदाबहार दोस्त मानता है।

Published: undefined

इसी दौरान पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग को अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया। जिसे चीनी राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किर्गिस्तान में बिश्केक में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और चीन मिलकर बहुत सारे विषयों में आगे बढ़ सकते हैं। पीएम मोदी ने शी चिनफिंग से कहा कि चुनावी नतीजों पर जीत की बधाई के लिए आपका आभारी हूं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया