दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को अंतर-कोरियाई सीमा के पास अमेरिका के साथ लाइव-फायर टैंक अभ्यास किया। इसी के साथ दक्षिण कोरिया व अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास समाप्त हो गया।
समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण कोरिया व अमेरिका की सेना ने संयुक्त रूप से अंतर-कोरियाई सीमा से 25 किमी दक्षिण में, पोचेन में सेउंगजिन फायर ट्रेनिंग फील्ड में एक सप्ताह का प्रशिक्षण अभ्यास किया।
अभ्यास में लगभग 300 सैनिकों ने भाग लिया। इसमें सेना के के1ए2 टैंक और के21 बख्तरबंद वाहन व एम1150 वाहन शामिल हुए।
सेना के अनुसार, अभ्यास के दौरान, के1ए2 टैंक और के21 बख्तरबंद वाहनों ने दुश्मन के ठिकानों पर गोलाबारी की।
उत्तर कोरिया लंबे समय से इस तरह के संयुक्त अभ्यासों को उसके खिलाफ आक्रमण का पूर्वाभ्यास बताता रहा है, जबकि सियोल और वाशिंगटन का कहना है कि अभ्यास रक्षात्मक प्रकृति के हैं।
दक्षिण कोरिया व अमेरिका की ओर से चार मार्च को शुरू संयुक्त सैन्य अभ्यास समाप्त हो गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined