दुनिया

युद्ध की हो रही तैयारी? दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की सीमा के पास अमेरिका के साथ किया सैन्य अभ्यास

उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण कोरिया व अमेरिका की सेना ने संयुक्त रूप से अंतर-कोरियाई सीमा से 25 किमी दक्षिण में, पोचेन में सेउंगजिन फायर ट्रेनिंग फील्ड में एक सप्ताह का प्रशिक्षण अभ्यास किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को अंतर-कोरियाई सीमा के पास अमेरिका के साथ लाइव-फायर टैंक अभ्यास किया। इसी के साथ दक्षिण कोरिया व अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास समाप्त हो गया।

समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण कोरिया व अमेरिका की सेना ने संयुक्त रूप से अंतर-कोरियाई सीमा से 25 किमी दक्षिण में, पोचेन में सेउंगजिन फायर ट्रेनिंग फील्ड में एक सप्ताह का प्रशिक्षण अभ्यास किया।

अभ्यास में लगभग 300 सैनिकों ने भाग लिया। इसमें सेना के के1ए2 टैंक और के21 बख्तरबंद वाहन व एम1150 वाहन शामिल हुए।

सेना के अनुसार, अभ्यास के दौरान, के1ए2 टैंक और के21 बख्तरबंद वाहनों ने दुश्मन के ठिकानों पर गोलाबारी की।

उत्तर कोरिया लंबे समय से इस तरह के संयुक्त अभ्यासों को उसके खिलाफ आक्रमण का पूर्वाभ्यास बताता रहा है, जबकि सियोल और वाशिंगटन का कहना है कि अभ्यास रक्षात्मक प्रकृति के हैं।

दक्षिण कोरिया व अमेरिका की ओर से चार मार्च को शुरू संयुक्त सैन्य अभ्यास समाप्त हो गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया