अफ्रीकी देश मोरक्को में आए भूकंप से भीषण तबाही मची है। सुबह आए शक्तिशाली भूकंप में कई इमारतें जमींदोज हो गईं। इसमें दबकर अब तक 296 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग घायल है। बड़ी संख्या में लोग इमारतों के नीचे दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मरने वालों का आकड़ा और बढ़ सकता है। भूकंप के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। देशहत में लोग अपने घरो से बाहर निकल गए।
Published: undefined
भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र मोरक्को के मराकेश से करीब 70 किलोमीटर दूर था। भूकंप इतना जोरदातर था कि इसका असर भूकंप के केंद्र मराकेश से करीब 350 किलोमीटर दूर राजधानी रबात में भी महसूस किया गया।
Published: undefined
भारतीय समय के मुताबिक, सुबह के 3.41 बजे मोरक्को में शक्तिशाली भूकंप आया। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, यह भूकंप 120 सालों में उत्तरी अफ्रीका में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है। USGS के अनुसार, 1900 के बाद से इस इलाके के 500 किमी क्षेत्र में कोई भी 6 तीव्रता या इससे बड़ा भूकंप नहीं आया। इससे पहले यहां एम-5 लेवल के 9 भूकंप ही दर्ज किए गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined