दुनिया

पाकिस्तान में पंजाब एसेंबली में घुसी पुलिस, इमरान खान की पार्टी के विधायकों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एसेंबली में शनिवार को भारी हंगामे के बीच पुलिस सीधे सदन में घुस गयी और उसने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के कम से कम चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एसेंबली में शनिवार को भारी हंगामे के बीच पुलिस सीधे सदन में घुस गयी और उसने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के कम से कम चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।

Published: 16 Apr 2022, 9:06 PM IST

समा टीवी पर दिखायी गयी वीडियो में पुलिस को एसेंबली हॉल से सदस्यों का हटाते हुये देखा जा सकता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन्होंने डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी पर हमला किया था।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर हाईकोर्ट के आदेश पर 16 अप्रैल को सदन की कार्यवाही प्रांत के नये मुख्यमंत्री को निर्वाचित करने के लिये शुरू हुई थी लेकिन पीएमएल-एन तथा पीटीआई दोनों के सदस्यों ने सदन वॉकआउट किया।

Published: 16 Apr 2022, 9:06 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब में सरदार उस्मान बुज्दर को मुख्यमंत्री नामित किया था, लेकिन भारी विरोध के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

फिलहाल पीएमएल-क्यू के नेता परवेज इलाही और पीएमएल-एन के नेता हम्जा शहबाज का नाम मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहा है।

लाहौर हाईकोर्ट के आदेश पर सुबह साढ़े 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होनी थी, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामा मच गया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पीटीआई के सदस्य अपने साथ सदन में लोटा लेकर आये थे और उन्होंने उसी से डिप्टी स्पीकर पर हमला कर दिया। उन्हें विधायकों ने तमाचे भी मारे और उनके बाल खींचे। सदन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला।

Published: 16 Apr 2022, 9:06 PM IST

डॉन के मुताबिक इस हिंसा के बाद सदन में दंगा रोधी बल पहुंच गया लेकिन पीएमएल क्यू के नेता परवेज इलाही के भारी विरोध के चलते उन्हें जाना पड़ा।

परवेज इलाही ने डॉन को बताया कि उन पर पीएमएल-एन के सदस्यों से हमला किया, जिससे उनका भी हाथ टूट गया। उन्होंने पीएमएल एन के नेता हम्जा को अहसान फरामोश कहा।

Published: 16 Apr 2022, 9:06 PM IST

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक परवेज इलाही ने आरोप लगाया कि पुलिस आईजी राव सरदार अली खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज खान के इशारे पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पुलिस सदन में घुस आयी। उन्होंने कहा कि उनके भारी विरोध के चलते ही पुलिस को सदन से जाना पड़ा।

इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीटर पर इस घटना की आलोचना करते हुये इमरान खान की पार्टी और पीएमएल-एन दोनों को जिम्मेदार ठहराया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 16 Apr 2022, 9:06 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Apr 2022, 9:06 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया