पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद और विधानसभाएं भंग करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति को इस संबंध में सिफारिश भेज दी है। इमरान खान ने कहा, "मैं पूरी कौम को मुबारकबाद देता हूं कि स्पीकर ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया, यह प्रस्ताव एक विदेशी साजिश थी। मुझे कल से लोग संदेश भेज रहे थे कि क्या हो रहा है, सारी कौम के सामने गद्दारी हो रही थी, मैं सबको संदेश देना चाहता हूं, घबराना नहीं, अल्लाह इन सबको देख रहा है, जो स्पीकर ने आज जो अपने अधिकार और संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल कर जो फैसला किया है।"
इमरान खान ने कहा, "मैंने राष्ट्रपति को सिफारिश भेज दी है कि सभी विधानसभाएं भंग हो, चुनाव में जाएं और जनता फैसला करे कि वह किसको चाहती है, न कि कोई विदेशी ताकत पाकिस्तान के कुछ लोग को फैसे से खरीद कर यहां की किस्मत का फैसला करे।"
Published: 03 Apr 2022, 1:33 PM IST
उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने करोड़ों रुपए विदेशों से लिए हैं उन्हें सलाह है कि इस पैसे को गरीबों के लिए इस्तेमाल करें। मैं कौम को सलाह देता हूं कि चुनवा के लिए तैयार रहें। मैं राष्ट्रपति को संसद भंग करने की सलाह दे रहा हूं, इसके बाद केयर टेकर सरकार का राज होगा।”
उधर, इमरान खान के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने बात की ही। पार्टी के नेता मुस्तफा नवाज खोखर ने कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे, उनके वकील आज ही चीफ जस्टिस से सुनवाई का आग्रह करेंगे।
Published: 03 Apr 2022, 1:33 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Apr 2022, 1:33 PM IST