ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बोरिस जॉनसन ने पार्टीगेट मामले पर संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, संसदीय समिति ने अपनी जांच में प्रधानमंत्री पद रहने के दौरान लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करने पर संसद को गुमराह करने के लिए उन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। दरअसल, हाल ही में एक संसदीय समिति ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टियों का आयोजन किया जा रहा था। जो कि साफतौर पर लॉकडाउन का उल्लघंन था। लेकिन जॉनसन ने इस मामले में संसद को गुमराह किया था, वह हाउस आफ कामंस (संसद) को कहते रहे कि लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है।
Published: undefined
समिति पर आरोप लगाते हुए जॉनसन ने एक बयान में कहा, “मुझे कुछ मुट्ठी भर लोगों द्वारा मजबूर किया जा रहा है, उनके दावे का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है।” त्यागपत्र देने के अपने बयान में उन्होंने कहा कि अभी सांसद पद छोड़ना बहुत दुखद है।
पूर्व पीएम ने कहा कि उन्हें विशेषाधिकार समिति से एक पत्र मिला है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि वे मुझे संसद से बाहर निकालने और मेरा राजनीतिक कैरियर बर्बाद करने के लिए मेरे खिलाफ एक्शन लेने के लिए दृढ़ हैं। उन्होंने कहा कि समिति कंगारू कोर्ट की तरह रवैया अपना रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined