पाकिस्तान के शेयर बाजारों ने सोमवार को इतिहास रच दिया, क्योंकि केएसई-100 इंडेक्स ने एक दिन में ऐतिहासिक बढ़त दर्ज की है। जियो न्यूज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) में सोमवार को बेंचमार्क के केएसई-100 इंडेक्स में तेजी के साथ बढ़ोतरी का सिलसिला देखने को मिला। देश में मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यह 1,700 अंक की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। टॉपलाइन सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएसएक्स ने केएसई-100 इंडेक्स के साथ इंडेक्स प्वाइंट्स के मामले में एक दिन में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की है।
इसने कहा, "केएसई-100 इंडेक्स आज एक ही दिन में 1,700 अंक बढ़कर 46,145 के स्तर पर बंद हुआ। यह दो बाधाओं 45,000 और 46,000 को पार करते हुए, इतना बढ़ा है, जो पीएसएक्स के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है।"
जियो न्यूज ने बताया कि पीएसएक्स इंडेक्स ने 5 जून, 2017 को प्राप्त 1,566 के पिछले एकल उच्चतम रिकॉर्ड को तोड़ दिया। निवेशकों ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के गवर्नर के आश्वासन से भी प्रेरणा ली कि आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए समय पर उपाय किए जाएंगे, जिससे सूचकांक शक्ति 46,000 अंकों के निशान से आगे निकल गई।
अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान खान की बर्खास्तगी के बाद राजनीतिक मोर्चे पर स्पष्टता - जो कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार है- और राजनीतिक अनिश्चितता के नकारात्मक नतीजों पर घटती चिंताओं ने बाजार के दिग्गजों को स्टॉक खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस्लामाबाद में रविवार आधी रात के बाद एक संयुक्त विपक्षी गुट ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ मतदान करने के लिए 174 सांसदों को इकट्ठा किया। यह संख्या खान को पद से हटाने के लिए आवश्यक आंकड़े से भी दो सदस्य अधिक रही। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया, जब मुद्रास्फीति (महंगाई) 12 प्रतिशत से अधिक तेजी से चल रही है, रुपया डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है और विदेशी भंडार सिकुड़ रहा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined