पाकिस्तान में एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खतरा मंडरा रहा है। वहां के लोकप्रिय न्यूज चैनल जियो न्यूज को ब्लॉक कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान में सेना और सरकार के साथ ही सिविल संस्थाओं के बीच जारी रस्साकशी का नतीजा है।
इस चैनल पर पाबंदी किसके आदेश पर लगाई गई है, अभी साफ नहीं है, लेकिन सरकार ने कहा है कि इसे पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी या सूचना मंत्रालय ने ऑफ एयर नहीं किया है। लेकिन जियो के एग्जिक्युटिव चीफ मीर इब्राहीम रहमान का कहना है कि चैनल को देश के 80 फीसदी हिस्से में ऑफ एयर कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने इसके लिए किसी पर आरोप नहीं लगाया।
Published: undefined
चैनल को ब्लॉक किए जाने पर जियो टीवी की वेबसाइट पर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि पाकिस्तान के संविधान और कानून पाक के नागरिकों को जानकारी प्राप्त करने का मौलिक अधिकार देते हैं
Published: undefined
बताया जा रहा है कि पिछले महीने से चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके से जियो न्यूज को ब्लैकआउट करने की शुरुआत की गई। सबसे पहले इस चैनल को सेना की छावनी वाले इलाकों में बंद किया गया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूज से लेकर मनोरंजन और स्पोर्ट्स तक, जियो के सभी चैनलों को पूरे पाकिस्तान में ब्लॉक कर दिया गया है।
पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर ने इस बैन पर कहा है कि जियो में काम करने वाले ज्यादातर पत्रकार निर्भीक हैं और इस तरह के कदमों से डरने वाले नहीं हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि अगर न्यूज चैनल पर पाबंदी लगी है तो इसका अर्थ है कि पाकिस्तान में कानून का राज खत्म हो गया है।
Published: undefined
एक वक्त था जब इस चैनल को पाकिस्तान और उसकी सेना का सबसे करीबी माना जाता था, लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले कुछ सालों में जियो चैनल सेना के विरुद्ध जा रहा था और आलोचनात्मक टिप्पणी कर रहा था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined