पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। इमरान खान की संसद सदस्यता को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने रद्द कर दी है। वह अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। चुनाव आयोग ने उन्हें तोशखाना मामले में अयोग्य घोषित कर दिया है। इमरान खान पर पीएम रहते मिले तोहफे से जुड़ी जानकारी छुपाने और कुछ तोशखाना से निकाल कर बेचने का आरोप लगा था।
इससे पहले चुनाव पर्यवेक्षक ने सभी दलों को इस्लामाबाद में अपने सचिवालय में व्यक्तिगत रूप से या अपने वकीलों के माध्यम से उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था। आयोग ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन से पूरे दिन के लिए परिसर के अंदर और बाहर पुलिस तैनात करने को कहा था। ईसीपी ने 19 सितंबर को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Published: undefined
पाकिस्तान डेमोकेट्रिक मूवमेंट द्वारा 4 अगस्त को पीटीआई प्रमुख के खिलाफ तोशखाना उपहारों और उनकी कथित बिक्री से प्राप्त आय का विवरण साझा नहीं करने के लिए संदर्भ दिया गया था।
पाकिस्तान सूचना आयोग (पीआईसी) द्वार आदेश देने के बावजूद पीटीआई, सरकार में रहते हुए 2018 में पदभार ग्रहण करने के बाद से खान को दिए गए उपहारों के विवरण का खुलासा करने से हिचक रही थी। इसमें दावा किया कि इससे अंतरराष्ट्रीय संबंधों को खतरा होगा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined