उत्तर-पूर्वी जापान में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने मियागी प्रान्त के लिए सूनामी की चेतावनी जारी की। डीपीए समाचार एजेंसी ने राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के हवाले से कहा, "जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने मियागी में 1 मीटर ऊंची सुनामी आने की चेतावनी दी है।" चेतावनी में मियागी में कुछ निवासियों को सुनामी के संभावित आगमन से पहले ऊंचे भूमि क्षेत्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया है। हताहतों की संख्या या संपत्ति को नुकसान की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं है। भूकंप ने टोक्यो में इमारतों को भी हिला दिया। भूकंप स्थानीय समयनुसार अपराह्न् 6.09 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र 38.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 141.7 डिग्री पूर्वी देशांतर में जमीन से 60 किलोमीटर नीचे स्थित था। 11 मार्च को, जापान ने 9.0-तीव्रता के भूकंप की घटना की 10वीं बरसी के रूप में मनाया था। भूकंप के परिणाम स्वरूप सुनामी आई थी और इसके 18,400 लोग या तो मारे गए या लापता हो गए थे।
Published: undefined
चीनी वैक्सीन लेने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पर्सनल असिस्टेंट ने ट्वीट कर इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी है। आपको बता दें कि इमरान खाने ने चीनी वैक्सीन का डोज लिया है और अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना वायरस का दूसरा लहर काफी तेजी से फैल रहा है। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की उम्र अभी 67 साल है और उन्होंने चीन से मिले टीके का इस्तेमाल किया था। इमरान खान ने चीन से मिले वैक्सीन की पहली डोज ली थी। आपको बता दें कि चीन अकसर अपने देश में बने घटिया सामानों की सप्लाई पाकिस्तान को करता रहता है और चीनी वैक्सीन को लेकर पहले ही कई सवाल हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन में बना वैक्सीन महज 50 प्रतिशत ही असरदार है।
Published: undefined
फिलीपींस में संदिग्ध विद्रोहियों के साथ संघर्ष में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी डीएपी की रिपोर्ट के मुताबिक, मनीला से करीब 200 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में कैमारिन्स नॉर्ट प्रांत के लेबो शहर के एक दूरदराज गांव में शुक्रवार देर रात लड़ाई में दो अधिकारी भी घायल हो गए। लाबो शहर के पुलिस प्रमुख जुआनो इबिस ने कहा कि डुममांग गांव में पुलिस गश्त पर थी, जब उन्हें गुरिल्लाओं के एक समूह का सामना करना पड़ा, जिससे बाद गोलाबारी शुरू हो गई। विद्रोहियों की तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते ने पहले ही इस महीने पुलिस और सेना को कम्युनिस्ट विद्रोहियों को मारने का आदेश दिया है। कम्युनिस्ट विद्रोही 1960 के दशक के उत्तरार्ध से फिलीपींस की सरकार से लड़ रहे हैं। वार्ता को फिर से शुरू करने के प्रयास अब तक विफल रहे हैं।
Published: undefined
श्रीलंका में एक पैसेंजर बस के पलटने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 21 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 यात्रियों को लेकर कोलंबो जा रही यह बस राजधानी से पूरब की ओर 356 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पसारा में सड़क पर पलट गई। पुलिस ने कहा कि ड्राइवर आने वाले एक दूसरे वाहन को रास्ता देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान वह सड़क के बिल्कुल किनारे चला गया जिससे बस 50 मीटर नीचे गड्ढे में गिर गई। सालाना औसतन 3,000 मौतों के साथ श्रीलंका में हाल के वर्षो में दुर्घटना की दर में इजाफा हुआ है।
Published: undefined
पोलैंड में कोविड के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। यह आंकड़ा 20 लाख पहुंचने के बाद वहां की सरकार ने नए सिरे से देशव्यापी आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार से केवल कुछ चुनिंदा दुकान, जिनमें 2,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले शॉपिंग मॉल के सुपरमार्केट्स और दवा दुकानें शामिल हैं, को ही खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। बैंक, हेयरड्रेसर और ऑप्टिशियन जैसे सेवा प्रदाताओं को भी अनुमति प्रदान की गई है। हालांकि सिनेमाघरों, थिएटरों और संग्रहालयों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं और स्कूली बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। पोलैंड के 16 प्रांतों में से चार में प्रतिबंध पहले से ही लगाए गए हैं, जिसमें माजविया भी शामिल है, जहां राजधानी वारसा स्थित है। पिछले 24 घंटों में, 25,998 नए कोविड-19 मामलों की पुष्टि की गई। मार्च 2020 में महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक यह संख्या 2,010,244 तक पहुंच गई है। तब से पोलैंड में 48,807 लोग कोरोनोवायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined