पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर उनके बड़े भाई नवाज शरीफ खासे नाराज बताए जा रहे हैं। हाल में लंदन पीएमएल-एन और इस्लामाबाद पीएमएल-एन के बीच बैठक में लंदन से शामिल हुए नवाज शरीफ सरकार पर भड़कने के बाद बैठक छोड़कर ही चले गए। इस बैठक में वह लंदन से वीडियो माध्यम से हिस्सा ले रहे थे।
Published: undefined
द न्यूज के अनुसार, पीएमएल-एन के सूत्रों ने कहा कि नवाज शरीफ पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के खिलाफ थे। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल और नेता शाहिद अब्बासी का विचार था कि देश की आर्थिक स्थिति नाजुक है, इसलिए इससे सावधानी से निपटने की जरूरत है। वहीं पीएमएल-एन इस्लामाबाद के एक नेता ने कहा कि पाकिस्तान-आईएमएफ सौदे से बचने के लिए आर्थिक फैसलों पर लंदन पीएमएल-एन द्वारा सरकार पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए।
Published: undefined
वहीं लंदन पीएमएल-एन ने फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार आईएमएफ के साथ बेहतर डील कर सकती थी, लेकिन उन्हें सलाह दी गई कि या तो उन्हें पाकिस्तान लौट जाना चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए या फिर इस्लामाबाद को अपने फैसले लेने देना चाहिए।
Published: undefined
लंदन पीएमएल-एन ने कहा कि पेट्रोल कीमतों की समीक्षा करने के लिए बेहतर प्रक्रिया थी। सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन अब सरकार इसमें दखल दे रही है, जो गंभीर संकट को आमंत्रित करने जैसा है। इस बहस के बाद, नवाज शरीफ बैठक छोड़कर चले गए। बैठक से पहले उन्होंने जोर देकर कहा कि वह सरकार के ऐसे किसी भी फैसले का हिस्सा नहीं बन सकते। द न्यूज ने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि बैठक में इस्तेमाल किए गए शब्द अनुचित थे, जिससे नवाज शरीफ परेशान हो गए और बैठक से चले गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined