पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे उनके समर्थकों ने इस्लामाबाद में बवाल कर दिया है। इमरान के सैकड़ों समर्थक इस्लामाबाद में घुस गए हैं। इस दौरान श्रीनगर हाईवे पर समर्थकों ने रेंजर्स को गाड़ियों से कुचल दिया। 4 पैराट्रूपर्स की मौत हो गई। इस तरह के हमलों में अब तक 4 रेंजर्स और दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो चुकी है। अब तक 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
इमरान खान के समर्थकों के बवाल को देखते हुए पाकिस्तान की सेना को बुलाया गया है। इस तरह के हिंसक प्रदर्शन से निपटने के लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं। देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
Published: undefined
इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने संसद तक मार्च निकालकर धरना देने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद सरकार ने इस्लामाबाद में सख्त नाकाबंदी की है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए नेशनल हाईवे पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, लेकिन इमरान के समर्थकों ने बैरिकेड्स हटा दिए। इस दौरान पीटीआई कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जबरदस्त हिंसक झड़प हुई।
खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को आतंकवाद प्रभावित प्रांत से अपनी यात्रा शुरू की थी। इसका मकसद डी-चौक पर धरना देना था, जो कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों के करीब स्थित है। इसमें राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और सर्वोच्च न्यायालय शामिल हैं। अधिकारियों ने शिपिंग कंटेनर रखकर राजमार्गों को ब्लॉक कर दिया था, लेकिन लिफ्टिंग उपकरण और अन्य भारी मशीनों के साथ प्रदर्शनकारियों ने इन्हें हटाकर आगे बढ़ गए।
Published: undefined
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि लोग इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं और उन्होंने उन लोगों से राजधानी पहुंचने का आह्वान किया है। हजारा इंटरचेंज के पास एक स्टॉप पर उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि मेरे भाइयों, जब तक इमरान हमारे साथ नहीं हैं, हम यह मार्च खत्म नहीं करेंगे। मैं अपनी आखिरी सांस तक वहीं रहूंगी और आप सभी को मेरा साथ देना होगा, यह सिर्फ मेरे पति को लेकर लड़ाई नहीं हैं बल्कि देश और उसके नेता की लड़ाई है। बुशरा बीबी ने कहा कि इमरान खान ने लोगों से अपील की है कि जो लोग अभी तक बाहर नहीं आए हैं, उन्हें अपने और अपने देश के भविष्य के लिए बाहर आना चाहिए।
पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने इमरान खान के समर्थकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह रेड लाइन क्रॉस ना करें। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में स्थिति पहले से ही संवेदनशील है, क्योंकि बेलारूस के राष्ट्रपति आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद में हैं। उन्होंने कहा कि हम कोई अतिवादी कदम नहीं उठाना चाहते हैं, लेकिन रेड लाइन क्रॉस न करें, ताकि हमें अतिवादी कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़े।
Published: undefined
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं, उन्होंने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए आह्वान किया था। उन्होंने चुराए गए जनादेश, लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined