दुनिया

पाकिस्तान: इमरान खान की गिरफ्तारी का पूरी दुनिया में हो रहा विरोध, नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे समर्थक

पाकिस्तान समेत अमेरिका, कनाडा, दुबई और दुनिया के कई और हिस्सों में लोगों को इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर विरोध करते हुए देखा गया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग कहीं आपने हाथों में बैनर तो कहीं पीटीआई नेता के समर्थन में नारा लगाते हुए देखा गया है।

फोटो: @WajSKhan
फोटो: @WajSKhan 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर देश और विदेशों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इमरान खान के समर्थक पूरी दुनिया में जहां-जहां भी है वे सड़कों पर निकल कर इसका विरोध कर रहे हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें अमेरिका के न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में कुछ लोगों को जमाकर गिरफ्तारी का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Published: undefined

पाकिस्तान समेत अमेरिका, कनाडा, दुबई और दुनिया के कई और हिस्सों में लोगों को इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर विरोध करते हुए देखा गया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग कहीं आपने हाथों में बैनर तो कहीं पीटीआई नेता के समर्थन में नारा लगाते हुए देखा गया है। 

इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान के राजदूत आवास के बाहर भी लोग नारेबाजी करते हुए नजर आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने इमरान की तत्काल रिहाई की मांग की है

Published: undefined

दूसरी ओर इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थक पूरे पाकिस्तान में सड़कों पर हैं। प्रदर्शनकारी हिंसक और उग्र तरीके से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। बीती रात पीटीआई समर्थकों ने पाक पीएम शहबाज शरीफ के निजी आवास को आग लगा दी। भीड़ ने लाहौर में कोर कमांडर के घर को भी फूंक दिया।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार शाम से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन रातभर जारी रहे। पाकिस्तान के कई इलाकों में पूरी रात पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प होती रही और गोलियों की आवाज आसमान में गूंजती रही। इसमें कइयों के घायल होने और कुछ के मरने की भी खबर है।

Published: undefined

किस मामले में हुई गिरफ्तारी

इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के वारंट पर रेंजर्स द्वारा इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया गया था। एनएबी ने इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य के खिलाफ अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम पर कथित तौर पर सैकड़ों कनाल जमीन हासिल करने के आरोप में जांच शुरू की थी और संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined