दुनिया

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान की पार्टी के कई बड़े नेताओं का नामांकन किया खारिज, भड़की PTI ने जताई नाराजगी

पार्टी संस्थापक इमरान खान के अलावा पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद क़ुरैशी, पीटीआई नेता और पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर परवेज़ इलाही, पार्टी नेता हम्माद अज़हर और पार्टी की महिला विंग की नेता अमारा नियाज़ी के नामांकन पत्र भी खारिज कर दिए गए हैं।

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान की पार्टी के कई बड़े नेताओं का नामांकन किया खारिज
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान की पार्टी के कई बड़े नेताओं का नामांकन किया खारिज फोटोः सोशल मीडिया

पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच देश के चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई बड़े नेताओं का नामांकन पत्र जांच में फेल करते हुए खारिज कर दिया है। आयोग की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पीटीआई ने नाराजगी जताई है।

Published: undefined

डॉन ने इसाखेल के सहायक आयुक्त गुलाम मुर्तजा के हवाले से बताया कि पीटीआई संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एनए-122 (लाहौर) और एनए-89 (मियांवाली) से नामांकन पत्र तोशखाना मामले में दोषी ठहराए जाने और कुछ लंबित बकाए के कारण खारिज कर दिए गए है। मुर्तजा ने कहा कि उन्हें यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त (जनरल) से मिली, जो एनए-89 के रिटर्निंग ऑफिसर हैं।

Published: undefined

इमरान के अलावा, पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद क़ुरैशी, पीटीआई नेता और पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर परवेज़ इलाही, पार्टी नेता हम्माद अज़हर और पार्टी की महिला विंग की नेता अमारा नियाज़ी के नामांकन पत्र भी खारिज कर दिए गए हैं। पीटीआई के महासचिव उमर अयूब ने कहा, "अगर यह चुनाव पूर्व धांधली बेरोकटोक जारी रही, तो चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठेंगे।"

Published: undefined

डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अधिकांश नामांकन पत्र उपयोगिता भुगतान में चूक और अन्य लंबित बिलों के कारण खारिज कर दिए गए। हालांकि पीटीआई उम्मीदवार शुरुआती चरण में जांच में सफल नहीं हो पाए, लेकिन 3 जनवरी तक वे संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के फैसले के खिलाफ अपीलीय न्यायाधिकरण से संपर्क कर सकते हैं, जो 10 जनवरी तक इन अपीलों पर फैसला दे सकता है।

Published: undefined

पोल पैनल द्वारा पार्टी के बड़े नेताओं के नामांकन पत्रों को खारिज करने पर नाराजगी जताते हुए पार्टी अध्यक्ष गोहर खान ने एक्स पर पोस्ट किया: "राज्य मशीनरी पीटीआई के उम्मीदवारों के खिलाफ पूरी ताकत से काम कर रही है, जिनके प्रस्तावकों और अनुमोदकों या उन्हें खुले तौर पर परेशान किया जा रहा है, हमला किया जा रहा है और आरओ 'कार्यालय से पीछे धकेला जा रहा है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया