कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान की फजीहत हुई है। इस बार पाकिस्तानी आर्मी ने पाकिस्तान की फजीहत कराई है। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर पाकिस्तनी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनर आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कश्मीर पाकिस्तान की जुगुलर वेन (गले नकी नस) है। इस ट्वीट में उन्होंने वेन की स्पेलिंग गलत लिख दी। उन्होंने ‘Vein’ की जगह ‘Vain’ (व्यर्थ) लिख दी। जनरल आसिफ गफूर ने जैसे ही यह गलती की सोशल मीडिया पर उनका और पाकिस्तान का मजाक उड़ाया जाने लगा।
Published: undefined
पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता के ट्वीट को आईएसपीआर के हैंडल से री-ट्वीट किया गया। बाजवा के बयान में कहा गया था, “पाकिस्तानी सेना कश्मीर के लोगों के सम्मान की रक्षा के लिए हर तरीके से तैयार और दृढ़ निश्चित है। कश्मीर, पाकिस्तान की गले की नस है और इस पर ऐसा कोई भी समझौता जो हमारे कश्मीरी भाइयों को आत्मनिर्णय का अधिकार देने से इनकार करे उस सहन नहीं किया जाएगा।”
Published: undefined
ऐसा पहली बार नहीं है जब पकिस्तान की ओर से इस तरह की गलती की गई है। इससे पहले पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी ने इस तरह की गलती की थी। उन्हें भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। उन्होंने ट्वीट में सैटेलाइट की स्पेलिंग गलत लिखी थी। ऐसा करते ही वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे।
Published: undefined
गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठा रहा है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान को कहीं से कोई कामयाबी नहीं मिली है। दुनिया के दूसरे देशों ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देने से इनकार कर दिया कि यह भारत का आतंरिक मामला है। पाक पीएम इमरान खान इस मुद्दे को लगातार अपने देश में उठा रहे हैं और इसे जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं। कश्मीर मुद्दे पर नाकामी के बाद इमरान खान कई बार भारत को युद्ध की धमकी दे चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined