भारत में काफी जद्दोजहद के बाद रिलीज हुई विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ को अब ‘इस्लाम की संवेदनशीलताओं’ की चिंताओं के मद्देनजर मलेशिया के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने से रोक दिया गया है। मलेशिया के नेशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड (एलपीएफ) ने देश में फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत’ की रिलीज पर रोक लगा दी है।
एलपीएफ के अध्यक्ष मोहम्मद जामबेरी अब्दुल अजीज ने एक बयान में कहा कि फिल्म की कहानी अपने आप में चिंता का एक बड़ा विषय है, क्योंकि मलेशिया एक मुस्लिम बहुल मुल्क है। अजीज ने कहा, “फिल्म की कहानी इस्लाम की संवेदनशीलता को छूती है। मलेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश के लिए यह एक बड़ी चिंता का विषय है।”
16वीं सदी के कवि मलिक मुहम्मद जायसी की रचना ‘पद्मावत’ पर आधारित इस फिल्म का भारत में राजपूत संगठन करणी सेना ने ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए काफी विरोध किया था। काफी मशक्कत के बाद फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो पाई।
फिल्म ‘पद्मावत’ में जौहर का महिमामंडन करने और अलाउद्दीन खिलजी को राक्षस जैसा क्रूर व्यवहार करते दिखाए जाने पर फिल्म की आलोचना की गई है। एलपीएफ के फैसले को लेकर मलेशिया के वितरकों द्वारा 30 जनवरी को अलग से गठित फिल्म अपील समिति में अपील किए जाने की उम्मीद है। फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined