दुनिया

ओबामा ने अमेरिकियों को किया आगाह, ट्रंप जीते तो आंसू बहाने पर मजबूर होगा देश

ओबामा ने अमेरिकियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपनी क्षमता पर विश्वास करें जो बतौर एक नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाने की है और यह सुनिश्चित करने की भी है कि हमारे लोकतंत्र के मूल सिद्धांत आगे भी जारी रहें। क्योंकि अभी जो दांव पर है, वह हमारा लोकतंत्र है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देशवासियों को चेतावनी देते हुए कहा कि देश का लोकतंत्र दांव पर लगा हुआ है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए 'स्पष्ट रूप से अनफिट' हैं। ओबामा की यह टिप्पणी डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) का हिस्सा थी, जो उन्होंने फिलाडेल्फिया में म्यूजियम ऑफ अमेरिकंस रिवॉल्यूशन से वर्चुअल तौर पर की।

Published: undefined

पूर्व उप-राष्ट्रपति जो बाइडन को डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार करने का मतदाताओं से आग्रह करते हुए ओबामा ने कहा, "मैं आपसे आपकी क्षमता पर विश्वास करने के लिए भी कह रहा हूं, जो कि नागरिकों के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने की है और यह सुनिश्चित करने की है कि हमारे लोकतंत्र के मूल सिद्धांत आगे भी जारी रहें। क्योंकि अभी जो दांव पर है, वह हमारा लोकतंत्र है।"

Published: undefined

द हिल समाचार वेबसाइट के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "अगर यह प्रशासन जीत जाता है तो यह हमारे लोकतंत्र को आंसू बहाने पर मजबूर कर देगा। इसने ऐसा करके दिखाया है।" अपने संबोधन में ओबामा ने ट्रंप पर उनके चरित्र, प्रदर्शनकारियों के साथ किए गए व्यवहार, मीडिया पर हमलों और नौकरी के प्रति प्रतिबद्धता की कमी को लेकर भी हमला बोला।

Published: undefined

ओबामा ने आगे कहा, "मुझे उम्मीद थी कि डोनाल्ड ट्रंप गंभीरता से काम करने में कुछ दिलचस्पी दिखा सकते हैं, वह कार्यालय की जिम्मेदारी महसूस कर सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। उन्होंने काम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, किसी की मदद करने के लिए अपने कार्यालय की अद्भुत शक्तियों का उपयोग करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।"

इस दौरान ओबामा ने अपने संबोधन में डेमोक्रेट राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडन को अपना भाई बताते हुए उनके लिए जो स्नेह जताया, वह भी उल्लेखनीय रहा। बता दें कि इससे पहले उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने भी अपने भाषण में कहा था कि ट्रम्प 'हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति' हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined