दुनिया

अब इस वजह से जेलेंस्की पर भड़का रूस, क्रेमलिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति की निंदा की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की की सभी रूसियों पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध की मांग की मॉस्को में भारी आलोचना हुई है, लेकिन बाल्टिक देशों में इसे समर्थन मिला है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की की सभी रूसियों पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध की मांग की मॉस्को में भारी आलोचना हुई है, लेकिन बाल्टिक देशों में इसे समर्थन मिला है। इंटरफैक्स एजेंसी के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मंगलवार को कहा, जेलेंस्की की अपील 'बेहद नकारात्मक' है। उन्होंने कहा, "विचार प्रक्रिया की तर्कहीनता हर उपाय से अधिक है।"

Published: undefined

समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ने सोमवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि सबसे महत्वपूर्ण प्रतिबंध सीमाओं को बंद करना है, क्योंकि रूसी किसी और की जमीन ले रहे हैं।

Published: undefined

रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से मेदवेदेव ने यूक्रेन में बार-बार अपमान किया है, एक देश, जिसे उन्होंने हाल ही में सुझाया था, जल्द ही 'दुनिया के नक्शे पर मौजूद' भी नहीं हो सकता।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined