पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात को लगभग पूरे देश में इंटरनेट सेवाओं में व्यवधान का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया साइटों तक पहुंचने में कठिनाइयों की शिकायत की।
जियो न्यूज ने डाउनडिटेक्टर का हवाला देते हुए बताया कि ऐप्स, विशेष रूप से वेबसाइट संस्करण स्थानीय समय के अनुसारशाम लगभग 7 बजे से बंद हो गए।। कराची, लाहौर, मीरपुर खास और रावलपिंडी देश के सबसे अधिक प्रभावित शहर थे।
मीडिया आउटलेट ने बताया कि इस व्यवधान के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined