दुनिया

शुतुरमुर्ग के चमड़े की जैकेट पहने लंदन में दिखा नीरव मोदी, चौंकाने वाली है कीमत, देखें वीडियो

भगोड़े हीरा कारोबरी नीरव मोदी सेंट्रल लंदन के करीब 70 करोड़ के एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है। शनिवार को वह 9 लाख रुपए की जैकेट पहन लंदन की सड़कों पर घूमता दिखा। इतना ही नहीं उसने वहां हीरे का नया कारोबार भी शुरू किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भगोडे हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता रहा है। इस दौरान वो पिंक शर्ट, ब्लैक लेदर जैकेट और सफेद दाढ़ी और मूंछों में दिखा। पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करके फरार नीरव मोदी को ब्रिटेन के अखबार टेलीग्राफ ने उसे लंदन के वेस्ट एंड इलाके में घूमते हुए पकड़ा। अखबार के मुताबिक, नीरव मोदी फिलहाल यहीं पर 80 लाख पाउंड (करीब 70 करोड़ रुपये) के आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है। अंग्रेजी अखबार के रिपोर्टर ने नीरव मोदी से पीएनबी घोटालों से जुड़े सवाल भी पूछे। लेकिन नीरव मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया। हर सवाल के जवाब में उसने सिर्फ नो कमेंट्स कहा निकल गया।

सोशल मीडिया पर नीरव मोदी की जैकेट की चर्चा हो रही है। क्योंकि ये जैकेट कोई आम नहीं है बल्कि शुतुरमुर्ग के चमड़े से बनी हुई जैकेट है। इस जैकेट की कीमत 10 हजार पाउंड (9 लाख, 11 हजार रुपए) बताई जा रही है।

Published: undefined

अखबार के मुताबिक भगोड़े हीरा कारोबरी नीरव मोदी सेंट्रल लंदन के करीब 70 करोड़ के एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है। इतना ही नहीं उसने वहां हीरे का नया कारोबार भी शुरू किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव मोदी अपने घर से दफ्तर तक अपने कुत्ते के साथ पैदल चलकर ही जाया करता है। नीरव मोदी का कारोबार 'घड़ियों और जूलरी के होलसेल और रीटेल दुकान' के रूप में रजिस्टर्ड करवा रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, उसने यह कंपनी पिछले साल ही शुरू की है और कंपनी के डायरेक्टर में उसका नाम नहीं है।

अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ ने उसका एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें रिपोर्टर नीरव मोदी से बार बार सवाल करता है पर वह जवाब नहीं देता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया