दुनिया

युगांडा में नए साल का जश्न मातम में बदला, पार्टी के दौरान मची भगदड़ में 9 की मौत, कई लोग घायल

पुलिस ने बताया कि यह घटना आधी रात को उस समय हुई जब कार्यक्रम के मास्टर ऑफ सेरेमनी ने उपस्थित लोगों को बाहर जाकर आतिशबाजी देखने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रदर्शन समाप्त होने के बाद अचानक भगदड़ मच गई, जिससे यह हादसा हुआ।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

युगांडा की राजधानी कंपाला में नए साल का जश्न मातम में तब्दील हो गया। यहां नए साल के स्वागत के लिए आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर युवा लड़के हैं।

Published: undefined

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा आरोप है कि यह घटना आधी रात को उस समय हुई जब कार्यक्रम के मास्टर ऑफ सेरेमनी ने उपस्थित लोगों को बाहर जाकर आतिशबाजी देखने के लिए प्रोत्साहित किया।

Published: undefined

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन समाप्त होने के बाद अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें पांच लोगों की तत्काल मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद चार अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हुई। संगीत कार्यक्रम में भाग लेने वाले ज्यादातर किशोर थे।

Published: undefined

पुलिस ने कहा कि आपातकालीन सेवा के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि वो घटना के कारणों की जांच कर रही है और पार्टी के आयोजकों के साथ उसमें शामिल होने वालों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस हादसे ने नए साल के जश्न को मातम में बदल दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined