दुनिया

कोरोना वायरस के नए लक्षणों ने वैज्ञानिकों को किया हैरान! WHO भी अब तक है अनजान

अमेरिका के टॉप मेडिकल वॉचडोग ने तेजी से संक्रमित होने वाले नोवल कोरोनावायरस के कुछ नए लक्षणों के बारे में जानकारी दी है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने अपनी वेबसाइट पर कोविड-19 के नए लक्षणों की जानकारी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है। इस परेशानी से पार पाने के लिए वैज्ञानिक दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही कोरोना वायरस के टीके का इजाद हो जाएगा। लेकिन कोरोना के लक्षणों को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है। कई संक्रमित लोगों में इसका लक्षण पता नहीं चल रहा है। अमेरिका के टॉप मेडिकल वॉचडोग ने तेजी से संक्रमित होने वाले नोवल कोरोनावायरस के कुछ नए लक्षणों के बारे में जानकारी दी है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने अपनी वेबसाइट पर कोविड-19 के नए लक्षणों की जानकारी दी है। आपको बता दें, सीडीसी विश्व स्तर पर इस बीमारी पर नजर रख रहा है और यहां के अधिकारी एडवांस्ड लैबोरेटरी से जुड़े कामो में शामिल हैं।

Published: 28 Apr 2020, 1:43 PM IST

सीडीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ''कोविड-से संक्रमित लोगों में लक्षणों की एक विस्तृत श्रृंखला है। इनमें हल्के लक्षणों से लेकर गंभीर बीमारी तक सब शामिल है। यह लक्षण वायरस के संपर्क में आने के बाद 2 से 14 दिन के बीच दिखाई दे सकते हैं।'' नए लक्षणों में ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और किसी भी चीज का स्वाद या स्‍मेल न महसूस कर पाना शामिल है। ये सभी लक्षण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के FAQ में दिए गए लक्षणों में शामिल नहीं हैं।

Published: 28 Apr 2020, 1:43 PM IST

WHO की वेबसाइट पर कोविड-19 के लक्षणों में केवल बुखार, सूखी खांसी, थकान, दर्द और दस्त लगना ही शामिल हैं। CDC और WHO की वेबसाइट दोनों पर ही कोविड-19 के लक्षणों में बुखार, सांस लेने में तकलीफ और खांसी के बारे में बताया गया है। CDC का कहना है कि इसके लक्षणों की सूची में सभी लक्षण शामिल नहीं है और ऐसे में लोग यदि किसी भी अन्य तरह के लक्षणों को महसूस करते हैं तो उन्हें डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

Published: 28 Apr 2020, 1:43 PM IST

गौरतलब है कि इस वायरस ने सबसे पहले चीन के वुहान शहर में अपने पैर पसारे और वहीं से यह पूरी दुनिया में फैल गया। अभीतक भी इस वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है। वैज्ञानिक इसके बारे में पता करने में लगे हैं। यह एक ऐसा वायरस है, जिसके बारे में पहले कभी मनुष्यों को पता नहीं था और इस वजह से वैज्ञानिकों को भी वायरस का अध्ययन करने में काफी सावधानियां बरतनी पड़ रही हैं।

WHO का कहना है कि कोरोनावायरस से पीड़ित कुछ लोगों में इसके बहुत ही कम लक्षण नजर आते हैं और 80 प्रतिशत लोग अस्पताल में इलाज के बिना ही इससे ठीक हो सकते हैं। कोविड-19 से संक्रमित होने वाले 5 में से 1 व्यक्ति इस वायरस से काफी अधिक बीमार हो सकता है और उसे सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Published: 28 Apr 2020, 1:43 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Apr 2020, 1:43 PM IST