नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को आज सुबह एक बार फिर सीने में दर्द की शिकायत के बाद त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के मनमोहन कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर एंड ट्रांसप्लांट सेंटर में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें, नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल एक हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
Published: undefined
हाल ही में भारत से इलाज कराकर नेपाल लौटे पौडेल को शनिवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत सामान्य बताई गई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।
Published: undefined
राष्ट्रपति के निजी सचिव ने बताया कि पौडेल को अस्पताल के हृदय रोग विभाग में रखा गया है। उनकी हालत सामान्य है। सूत्रों के मुताबिक पौडेल की तबीयत रात 2 बजे बिगड़ना शुरू हुई। इसके बाद उन्हें राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास शीतल निवास से अस्पताल ले जाया गया। उन्हें फिलहाल सीसीयू केबिन में रखा गया है।
Published: undefined
नेपाली राष्ट्रपति का राम चंद्र पौडेल को अप्रैल की शुरुआत में पेट में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई थी। इसके बाद उन्हें महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में दो बार भर्ती कराया गया था। वहीं भारत के नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में छाती से संबंधित बीमारी का सफल इलाज हुआ था, जिसके बाद उनके हेल्थ में सुधार आ गया और नेपाल लौट गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined