नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने शुक्रवार को कहा कि वह 22 सितंबर को चीन की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे जहां वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कई अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रचंड ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, "संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में भाग लेने के बाद, मैं सीधे चीन के हांगझाऊ शहर के लिए रवाना हो जाऊंगा।
“नेपाल और चीन के बीच सदियों से लंबे, सौहार्दपूर्ण और नजदीकी संबंध रहे हैं। हाल के वर्षों में ये संबंध बहुआयामी और गहरे हो गए हैं। चीन नेपाल का विकास भागीदार बन गया है और नेपाल के समग्र विकास प्रयासों में सहायता कर रहा है।''
प्रधानमंत्री के रूप में प्रचंड की यह तीसरी चीन यात्रा है। वह इससे पहले 2008 और 2017 में पद पर रहते हुये पड़ोसी देश जा चुके हैं। उन्होंने कहा, "इस यात्रा से नेपाल और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत तथा गहरे होंगे।"
Published: undefined
टेक जायंट एप्पल ने शुक्रवार को कहा कि वह फ्रांस में आईफोन 12 यूजर्स के लिए एक सॉफ्टवेयर पैच जारी करेगी। दरअसल, देश के रेडिएशन वॉचडॉग (एएनएफआर) ने कहा है कि आईफोन 12 रेडिएशन जोखिम सीमा का उल्लंघन कर रहा है।
इस हफ्ते की शुरुआत में, एएनएफआर ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर कहा कि आईफोन 12 रेडिएशन के स्तर का उल्लंघन करता है और कंपनी को आईफोन 12 की बिक्री को अस्थायी रूप से रोकने और एक फिक्स जारी करने के लिए कहा है।
आईफोन निर्माता ने एक बयान में कहा, "हम फ्रांसीसी नियामकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोटोकॉल को समायोजित करने के लिए फ्रांस में यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेंगे। हम फ्रांस में आईफोन 12 के उपलब्ध रहने की उम्मीद करते हैं।"
Published: undefined
भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली अपने पूर्व बॉस डोनाल्ड ट्रंप से 28 अंकों से पीछे हैं, लेकिन अपने गृह राज्य दक्षिण कैरोलिना में संभावित 2024 जीओपी प्राथमिक मतदाताओं के एक नए सर्वेक्षण में फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस के मुकाबले बढ़त में हैं। गुरुवार को जारी मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी-वाशिंगटन पोस्ट पोल के अनुसार, साउथ कैरोलिना में संभावित जीओपी प्राथमिक मतदाताओं में से केवल 18 प्रतिशत ने कहा कि वे अपने पूर्व गवर्नर हेली के लिए वोट करने की योजना बना रहे हैं, जबकि 46 प्रतिशत ने कहा कि वे ट्रम्प को चाहते हैं।
द यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेटर टिम स्कॉट 10 प्रतिशत समर्थन के साथ तीसरे स्थान पर रहे और डेसेंटिस नौ प्रतिशत समर्थन के साथ चौथे स्थान पर रहे। पिछले महीने की पहली रिपब्लिकन प्राथमिक राष्ट्रपति बहस के बाद, तराजू हेली के पक्ष में झुकना शुरू हो गया, जो फरवरी से एकल अंकों के साथ चुनावों में पिछड़ रही थी।
इस महीने की शुरुआत में जारी सीएनएन/एसएसआरएस पोल में हेली एकमात्र रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में उभरीं, जो 2024 के अमेरिकी चुनावों में राष्ट्रपति जो बाइडेन को हराने में सक्षम हैं।
Published: undefined
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिकी लॉकहीड मार्टिन कंपनी की मिसोरी राज्य के सेंट लुइस शहर में स्थित शाखा कंपनी ने मुख्य ठेकेदार के नाते 24 अगस्त को अमेरिका द्वारा थाईवान को हथियार बेचने में हिस्सा लिया और नोर्थरोप ग्रुमान कंपनी ने कई बार अमेरिका द्वारा थाईवान को हथियार बेचने में भाग लिया है।
चीन के विदेशी प्रतिबंध विरोधी कानून के मुताबिक चीन ने इन दो अमेरिकी सैन्य कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
प्रेस वार्ता में माओ निंग ने संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि अमेरिकी सरकार चीन के विरोध के बावजूद चीन के थाईवान क्षेत्र को हथियार की सप्लाई करने पर अड़ा रहता है, जिसने एक चीन सिद्धांत, चीन-अमेरिका तीन संयुक्त वक्तव्यों और अंतरराष्ट्रीय कानून व अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मूल सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन किया है और चीन की प्रभुसत्ता और सुरक्षा हितों पर गंभीर नुकसान पहुंचाया है।
Published: undefined
सिंगापुर में नशे में धुत्त एक भारतीय नागरिक को इस साल अप्रैल में हाथापाई के दौरान एक साथी भारतीय की तर्जनी का अगला हिस्सा काटने के लिए शुक्रवार को 10 महीने की जेल की सजा सुनाई गई। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
उत्खनन संचालक 40 वर्षीय थंगारासु रेंगासामी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तकनीशियन, 50 वर्षीय नागूरन बालासुब्रमण्यम को जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने का अपराध स्वीकार किया।
द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपराध के समय दोनों भारतीय नागरिक बेडोक के एक औद्योगिक क्षेत्र, काकी बुकिट में अलग-अलग विदेशी श्रमिक शयनगृह में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि नागूरन की उंगली का कटा हुआ हिस्सा नहीं मिला।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined