पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) क्षेत्र में खानाबदोशों के एक काफिले के हिमस्खलन की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। मलबे में बड़ी संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका है और अस्तोर जिले के दूर-दराज के इलाके में खराब मौसम के बावजूद बचाव दल उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
Published: undefined
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जी.बी. मोहिउद्दीन अहमद वानी ने बताया कि खानाबदोश अपने मवेशियों के साथ पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर से एस्टोर जा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि हर साल मई से जून तक, हजारों खानाबदोश अलग-अलग क्षेत्रों से इस क्षेत्र में चले जाते हैं और अक्टूबर में बर्फबारी के मौसम की शुरुआत से पहले वापस चले जाते हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से कई की हालत गंभीर है। मुख्य सचिव ने कहा कि क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण हिमस्खलन हुआ। जीबी के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद खान ने एक बयान में घटना पर दुख व्यक्त किया और टीमों को बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined