दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: इस दिन पूरा होगा स्पेसएक्स का पहला मानव सहित मिशन और ट्रंप की फिर हुई किरकिरी!

नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर मई के अंत में ISS पहुंचा स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान एक अगस्त को कक्षीय प्रयोगशाला से प्रस्थान करेगा और दो अगस्त को पृथ्वी पर पहुंच जाएगा और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एकबार फिर से ट्विटर ने किरकिरी कर दी है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images  

इस दिन पूरा होगा स्पेसएक्स का पहला मानव सहित मिशन

नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर मई के अंत में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) पहुंचा स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान पहली अगस्त को कक्षीय प्रयोगशाला से प्रस्थान करेगा और दो अगस्त को पृथ्वी पर पहुंच जाएगा। इसके साथ ही एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी का पहला मानव सहित मिशन पूरा हो जाएगा। नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेस्टाइन ने एक ट्वीट में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि "वास्तविक तिथि मौसम के ऊपर निर्भर करेगा। नासा के अंतरिक्ष यात्रियों रॉबर्ट बेहेनकेन और डगलस हर्ले को लेकर क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान ने एक स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए 30 मई को अंतरिक्ष के लिए प्रस्थान किया था। अमेरिकी सरकार द्वारा स्पेस सटल प्रोग्राम को 2011 में सेवानिवृत्त किए जाने के बाद यह अमेरिका से पहला मानव सहित लॉन्च है। यह स्पेसएक्स का भी पहला मानव सहित मिशन है।

इसे भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव पर पाक ने मानी भारत की शर्त और अमेरिका में बेकाबू हुआ कोरोना

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की फिर हुई किरकिरी !

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की एकबार फिर से सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने किरकिरी कर दी है। ट्विटर ने उस वीडियो को ही डिलीट कर दिया है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने रीट्वीट किया था। दरअसल, ट्विटर से उस वीडियो की कॉपीराइट को लेकर शिकायत कर दी गई थी, जिसके चलते ट्विटर ने उस वीडियो को ही हटा लेने में भलाई समझी है। इस वीडियो में लिंकिन पार्क ग्रुप की म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया था। ट्विटर ने शनिवार को उस वीडियो को ही ट्विटर से हटा लिया है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने रीट्वीट किया था। अब उस वीडियो की जगह पर ट्विटर ने नोटिफिकेशन लगाया है कि, 'कॉपीराइट ओनर की रिपोर्ट के जवाब में यह मीडिया हटाई जा रही है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

इस देश में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हुआ पूरा

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। हर देश इसका वैक्‍सीन बनाने में लगा हुआ है। इस बीच अच्‍छी खबर ये आ रही है कि रूस वैक्‍सीन का क्‍लिनिकल टेस्‍ट पूरा करने वाला पहला देश बन गया है। इसके जो परिणाम आए हैं वो काफी प्रभावशाली हैं। सेचेनोव विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर क्लिनिकल रिसर्च ऑन मेडिसीन के प्रमुख और वैक्‍सीन के मुख्‍य शोधकर्ता ऐलेना स्मोलिआर्चुक ने रविवार को रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस को बताया कि टीका के लिए मानव परीक्षण विश्वविद्यालय में पूरा हो चुका है और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

यूक्रेनी विमान का ब्लैकबॉक्स डिकोडिंग के लिए फ्रांस भेजा गया

ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि जनवरी में तेहरान से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए एक यूक्रेनी विमान के ब्लैकबॉक्स को डिकोडिंग के लिए फ्रांस भेजा गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय और कानूनी मामलों के उप विदेश मंत्री मोहसिन बहारवंद के हवाले से बताया कि ब्लैक बॉक्स को शुक्रवार को ईरान के नागरिक उड्डयन और ईरानी जज के अधिकारियों द्वारा पेरिस ले जाया गया है। बहरावंद ने कहा है कि इसके आंकड़ों के विश्लेषण की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। बता दें कि 8 जनवरी को यूक्रेनी बोइंग 737-800 कीव जाते हुए तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास क्रैश हो गया था। दुर्घटना में सभी 176 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। बाद में ईरान के सशस्त्र बलों ने पुष्टि की थी कि एक सैन्य मिसाइल "अनजाने" में यूक्रेनी विमान पर लॉन्च हो गई थी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

कोरोना से संक्रमित हैं 2.5 करोड़ ईरानी: राष्ट्रपति हसन रूहानी

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी का दावा है कि देश में करीब 2.5 करोड़ लोग कोरोनावायरस से संक्रिमत हैं। रूहानी ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, "अन्य 3 से 3.5 करोड़ लोगों को भी इस बीमारी से संक्रमित होने का खतरा है।" रूहानी ने कहा, "मंत्री की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच महीनों में आए सामने आए मामलों की संख्या भविष्य में अस्पतालों में दो गुने हो सकते हैं।" राष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान ईरानी कैलेंडर जो कि 20 मार्च 2021 को समाप्त होने वाला है, उसके अंत तक देश बीमारी की चपेट में होगा। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपकरण और उपचार सेवाएं प्रदान करने का आह्वान किया। ईरान में अब तक 271,606 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं, वहीं शनिवार तक यहां संक्रमण से 13,979 लोगों की मौत हो चुकी है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined