मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी पाक में गिरफ्तार
पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को गिरफ्तार कर लिया है। जमात-उद-दावा (जेयूडी) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने 26/11 के मुंबई हमलों का षड्यंत्रकारी और लश्कर के मौजूदा सर्वोच्च कमांडर को अपनी गिरफ्तर में ले लिया है। लखवी को पंजाब प्रांत के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने गिरफ्तार किया है, जिसने धन शोधन और आतंकवादी वित्त पोषण के आरोपों में जेयूडी प्रमुख और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ पहले से ही दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर रखे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, लखवी को अलग-अलग व्यवसायों के माध्यम से आतंकवादियों को वित्तीय मदद पहुंचाने का दोषी पाया गया है।
काबुल विश्वविद्यालय पर हमले के मास्टरमाइंड को मौत की सजा
अफगानिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने काबुल विश्वविद्यालय पर हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड मोहम्मद आदिल को मौत सजा सुनाई है। बीते साल नवम्बर में हुए इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को जारी एक बयान में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस हमले की साजिश में शामिल पांच अन्य लोगों को अलग-अलग अवधि की जेल की सजा सुनाई गई है। इन सब पर कई धाराओं के तहत मुकदमा चलाया गया था। उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के मुताबिक पंजशीर प्रांत का निवासी आदिल हक्कानी नेटवर्क के सदस्य सनादुल्लाह द्वारा इस काम पर लगाया गया था।
नए साल के जश्न के दौरान होंडुरास में 18 की मौत
नए साल के जश्न के दौरान होंडुरास में कई हिंसक घटनाओं में 18 लोग मारे गए हैं। होंडुरास की पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को एक बयान में नेशनल पुलिस रिगोबटरे के डिप्टी इंस्पेक्टर रिगोबटरे रोड्रिग्ज ने कहा कि हालांकि 2019 की तुलना में यह आंकड़ा कम था, उस साल नए साल के जश्न में 24 लोगों की मौत हुई थी। अधिकारी ने यह भी कहा कि साल 2020 में हिंसा के कारण कुल 3,482 मौतें हुईं, जबकि 2019 में 4,082 मौतें हुईं थीं। नेशनल पुलिस के अनुसार, साल 2020 में प्रति 1 लाख निवासियों पर 37 हत्याएं हुईं, जबकि 2019 में प्रति 1 लाख निवासियों पर 44.5 हत्याएं हुईं थीं।
बेरूत: नए साल के जश्न में हुई फायरिंग से 3 विमानों को लगी गोलियां
नए साल का जश्न मनाने के दौरान हुई फायरिंग से बेरूत हवाई अड्डे पर 3 विमानों को गोलियां लगी हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एलबीसी टीवी चैनल की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि तीनों विमान मध्य पूर्व एयरलाइंस (एमईए) के थे और उनमें से एक विमान शुक्रवार सुबह दुबई के लिए उड़ान भरने वाला था। लेबनान के लोग नए साल, शादियों और अंतिम संस्कारों समेत कई अवसरों पर गोलियां चलाते हैं, जिसके चलते पहले भी लोगों की मौत होने और गंभीर चोट आने जैसे मामले हुए हैं।
नये US Defense Policy कानून में चीन को फटकार
अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों से पास चीन की आलोचना करने वाला बिल शुक्रवार को तब कानून बन गया जब कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वीटो को खारिज कर इसे पास कर दिया। इस कानून में भारत से लगी वास्तविक सीमा रेखा (LAC) पर चीनी सैन्य आक्रामता की निंदा की गई है। अमेरिकी कांग्रेस ने 15 दिसम्बर 2020 को 740 अरब डॉलक के डिफेंस पॉलिसी बिल को पास किया था। इस बिल में अमेरिकी कांग्रेस ने भारत के प्रति समर्थन दिखाते हुए भारत लगी एलएसी पर चल रहे तनाव के लिए चीन की आक्रामक गतिविधियों की निंदा की गई थी। कांग्रेस ने चीन से सीमा पर आक्रामकता को खत्म कर कूटनीतिक चैनलों का इस्तेमाल करने को कहा गया था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined