ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट के लिए 'मिस्टर बीन' के एक्टर रोवन एटकिंसन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। थिंक टैंक ग्रीन अलायंस ने एटकिंसन के एक आर्टिकल को 2035 तक पेट्रोल-डीजल कारों को चरणबद्ध तरीके से बंद करने में सरकार के सामने आने वाली मुख्य बाधाओं में से एक बताया है।
Published: undefined
थिंक टैंक ग्रीन अलायंस ने 2035 तक पेट्रोल-डीजल कारों को चरणबद्ध तरीके से बंद करने में यूके सरकार के सामने आने वाली मुख्य बाधाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। स्काई न्यूज के अनुसार, थिंक टैंक ने एक्टर द्वारा लिखे गए एक आर्टिकल को फ्लैक किया और इसे ईवी के लिए हानिकारक माना।
Published: undefined
दरअसल एक्टर ने जून 2023 में विवादास्पद टिप्पणी की थी। थिंक टैंक ने स्काई न्यू के हवाले से हाउस ऑफ लॉर्ड्स को बताया, ''सबसे हानिकारक आर्टिकलों में से एक द गार्जियन में रोवन एटकिंसन द्वारा लिखा गया एक अंश था। दुर्भाग्य से, फैक्ट चेक कभी भी मूल झूठे दावे के समान दर्शकों तक नहीं पहुंचते हैं।''
Published: undefined
एक्टर के आर्टिकल का टाइटल था, "मुझे इलेक्ट्रिक वाहन पसंद है और मैंने इसे सबसे पहले अपनाया। लेकिन धीरे-धीरे मैं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं। ईवी 'थोड़े निष्प्राण' थे। इसके साथ ही एटकिंसन ने इलेक्ट्रिक वाहन में लिथियम-आयन बैटरी के उपयोग की भी आलोचना की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined