दुनिया

मानुषी छिल्लर: कवि, चित्रकार, कुचीपुड़ी नर्तकी, भावी चिकित्सक और विश्व सुंदरी  

मानुषी छिल्लर ने पिछले वर्ष दिसंबर में मेडिकल कॉलेज में ‘मिस कैंपस प्रिंसेज’, इस वर्ष अप्रैल में ‘मिस हरियाणा’, जून में ‘फेमिना मिस इंडिया’ और 18 नवंबर को मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही मानुषी छिल्लर के लिए बीते एक वर्ष में बहुत कुछ बदल गया।

चीन के समुद्र तट पर स्थित सान्या शहर में 18 नवंबर की शाम 21 वर्षीय मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 के खिताब से नवाजा गया।

मानुषी का परिवार हरियाणा से ताल्लुक रखता है और फिलहाल दिल्ली में रहता है। वह सोनीपत के खानपुर कलां गांव में स्थित भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं हैं।

एक प्रतिभाशाली कवि, चित्रकार और कुचीपुड़ी नर्तकी मानुषी एक कार्डीएक सर्जन बनना चाहती हैं और महिलाओं के बीच मासिक धर्म की स्वच्छता की एक परियोजना से जुड़ी हुईं हैं।

पिछले एक वर्ष के अंदर मानुषी ने कई पुरस्कार जीते हैं। पिछले वर्ष दिसंबर में उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 'मिस कैंपस प्रिंसेज' का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने इस वर्ष अप्रैल में 'मिस हरियाणा' और जून में ‘फेमिना मिस इंडिया’ का खिताब जीता।

मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में उनके साथ रहने वाली अंजलि ने कहा, "मानुषी ने हमसे वादा किया था कि वह मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने का प्रयास करेगी। उसने यह खिताब हासिल कर दिखाया, हमें उस पर बहुत गर्व है।"

Published: undefined

फोटो: IANS

मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मानुषी ने सौन्दर्य स्पर्धाओं के लिए मेडिकल कॉलेज से एक वर्ष का ब्रेक लिया था। मिस वर्ल्ड बनने के अपने सपने को पूरा करने के बाद मानुषी अपनी एमबीबीएस की डिग्री को पूरा करने के लिए लौटने का मन बना रहीं हैं।

मानुषी का जन्म नई दिल्ली से करीब 70 किलोमीटर दूर रोहतक शहर में 14 मई, 1997 को हुआ। उन्होंने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से की। वह पढ़ाई में हमेशा से अच्छी रही हैं। उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे।

मानुषी के पिता मित्रा बसु छिल्लर और माता नीलम छिल्लर दोनों चिकित्सक हैं और नई दिल्ली के स्वास्थ्य संस्थानों में काम कर रहे हैं। माता-पिता बेटी की जीत के समय उसके साथ सान्या में थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया