दुनिया

कोरोना के मरीजों में तो हैरान करने वाले बदलाव, लोगों को हो रही ये नई समस्या

कोरोना वायरस के कारण लोगों में कई बदलाव देखे जा रहे हैं। पहले जहां खाने-पीने की चीजों का स्वाद और गंध का महसूस न होना इसके लक्षणों में से एक थे, वहीं अब जिन लोगों में कोरोना लंबे समय तक रह जाता है उन्हें अब कुछ और भी महसूस हो रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस के कारण लोगों में कई बदलाव देखे जा रहे हैं। पहले जहां खाने-पीने की चीजों का स्वाद और गंध का महसूस न होना इसके लक्षणों में से एक थे, वहीं अब जिन लोगों में कोरोना लंबे समय तक रह जाता है उन्हें अब कुछ और भी महसूस हो रहा है। ब्रिटेन के प्रसिद्ध ईएनटी सर्जन प्रोफेसर निर्मल कुमार का कहना है कि कोरोना से लंबे समय तक पीड़ित लोगों को मछली की तेज गंध, सल्फर और किसी बीमारी की सी दुर्गंध आ रही है।

Published: 28 Dec 2020, 2:00 PM IST

कई लोग इस असामान्य साइड इफेक्ट के शिकार हो रहे हैं। इसे पेरोस्मिया कहा जाता है जिसमें सूंघने की क्षमता बिगड़ जाती है। ये लक्षण खासतौर से युवाओं और हेल्थवर्कर्स में पाया जा रहा है। बता दें कि डॉक्टर कुमार उन डॉक्टर्स की टीम में से एक हैं जिन्होंने मार्च के महीने में कोरोना वायरस के एक प्रमुख लक्षण के रूप में एनोस्मिया यानी सूंघने की क्षमता में कमी की पहचान की थी।

Published: 28 Dec 2020, 2:00 PM IST

प्रोफेसर कुमार ने अंग्रेजी न्यूज चैनल स्काई न्यूज को बताया कि यूके में लंबे समय से एनोस्मिया का इलाज करा रहे कोरोना के हजारों मरीजों में से कुछ लोगों को पेरोस्मिया का अनुभव हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन मरीजों को सूंघने की क्षमता भ्रमित हो रही है। ज्यादातर मरीजों को कुछ दुर्गंध आती रहती है जिसकी वजह से वो परेशान हो रहे हैं और इसका असर उनकी जिंदगी पर पड़ रहा है।

Published: 28 Dec 2020, 2:00 PM IST

इस तरह की समस्याएं उन लोगों में हो रही है जो लंबे समय तक कोरोना वायरस से संक्रमित रहे हैं। डॉक्टर कुमार ने कहा, 'कुछ लोग मतिभ्रम, सही से नींद ना आना, ठीक से सुनाई ना देने जैसे लक्षण बता रहे हैं। हम इसका सटीक कारण तो नहीं जानते हैं लेकिन इन मरीजों को ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Published: 28 Dec 2020, 2:00 PM IST

लंदन के 24 साल के डैनियल सेवेस्की ने स्काई न्यूज को बताया कि मार्च के महीने में कोरोना वायरस होने के बाद दो हफ्ते तक उन्होंने अपने स्वाद और गंध की क्षमता खो दी थी और अब वो पेरोस्मिया से पीड़ित हैं। सेवेस्की ने बताया कि उन्हें सल्फर या टोस्ट जलने जैसी बदबू आती रहती है। सेवेस्की ने कहा कि वो अब पहले की तरह लुत्फ उठाकर खाना नहीं खा पाते हैं।

Published: 28 Dec 2020, 2:00 PM IST

लिन कॉर्बेट नाम की एक अन्य महिला ने बताया कि कि मार्च के महीने में उनके स्वाद और गंध की क्षमता चली गई थी। जून के महीने में उनके सूंघने की क्षमता वापस आने लगी लेकिन ये पहले जैसी नहीं थी। कॉर्बेट कहती हैं, 'मुझे ज्यादातर खराब गंध आती है जिसे मैंने पहले कभी नहीं महसूस किया था। मुझे कॉफी बहुत पसंद थी लेकिन अब उसमें से मुझे बीयर और पेट्रोल जैसी बदबू आती है।'

Published: 28 Dec 2020, 2:00 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Dec 2020, 2:00 PM IST