अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में द्विपक्षीय वर्ता हुई। कभी एक-दूसरे का नामोनिशान मिटा देने की कसमें खाने वाले दो दुश्मन देशों के नेताओं ने ऐतिहासिक मुलाकात की और दूरियां मिटाते हुए एक दूसरे से हाथ मिलाया। वर्तमान दौर की सर्वाधिक चर्चित शिखर वार्ता में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में पहली बार मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से बात की।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उम्मीद है हमारे रिश्ते अच्छे रहेंगे। हम अतीत को भूलकर आगे बढ़ेंगे। किम जोंग उन ने भी कहा कि इस शिखर सम्मेलन का हो पाना आसान नहीं था। हमने सबकुछ भुलाकर यह मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बैठक चली। ट्रंप-किम की मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच डेलिगेशन लेवल की बैठक हुई।
दो दौर की वर्ता के बाद ट्रंप और किम ने लंच किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए। समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भविष्य में किम जोंग से उनकी दोबारा मुलाकात होगी। मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या आप किम जोंग उन को व्हाइट हाउस में आने का निमंत्रण देंगे, इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि निश्चित तौर पर मैं किम को व्हाइट हाउस में आने के लिए निमंत्रण दूंगा।” समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद किम जोंग उन ने कहा, “हमने अतीत को भुला देने का फैसला किया है। अब दुनिया बड़ा बदलाव देखेगी।”
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
किम जोंग उन से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “किम ने भरोसा दिलाया है कि वे वादों को पूरा करेंगे। कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह परमाणु हथियारों से मुक्त किया जाएगा। उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियारों को नष्ट कराने के बाद अमेरिका इसकी जांच कराएगा।” अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि शर्तों के पूरा होने तक उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
सिंगापुर में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच हुए समझौतों के तहत किम जोंग उन कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए राजी हो गए हैं।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
सिंगापुर में अहम मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए। समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भविष्य में किम जोंग उन से उनकी दोबारा मुलाकात होगी। मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या आप किम जोंग उन को व्हाइट हाउस में आने का निमंत्रण देंगे, इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि निश्चित तौर पर मैं किम को व्हाइट हाउस में आने के लिए निमंत्रण दूंगा।”
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
सिंगापुर में ऐतिहासिक मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन ने कई समझौतों पर किए हस्ताक्षर है। हस्ताक्षर के बाद किम जोंग ने कहा, “हमने अतीत को भुला देने का फैसला किया है। अब दुनिया बड़ा बदलाव देखेगी।”
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग लंच कर चुके हैं। दोनों नेताओं के बीच अब तक दो दौर की बैठक हुई है। बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि किम जोंग से उनकी मुलाकात उम्मीद से बेहतर रही है।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
लंच के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे किम जोंग उन के साथ समझौते पर साइन करने जा रहे हैं। लेकिन किस मुद्दे को लेकर यह समझौता है, इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
सिंगापुर में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच हो रही डेलिगेशन लेवल की बैठक खत्म हो गई है।डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन लंच कर रहे हैं।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिंगापुर में हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके शीर्ष आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
ट्रंप ने किम जोंग से मिलने से 25 मिनट पहले ट्वीट कर कहा, "हमारे लैरी कुडलो को अभी दिल का दौरा पड़ा है। वह अभी वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर में हैं।" व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्श ने राष्ट्रपति के इस ट्वीट की पुष्टि की। सीएनएन के मुताबिक, कुडलो की पत्नी जुडिथ कुडलो ने कहा, "वह फिलहाल ठीक हैं और डॉक्टर अच्छी तरह से अपना काम कर रहे हैं।"
सैंडर्स ने कहा, "आज राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक और ट्रंप के सहायक लैरी कुडलो को दिल का दौरा पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि यह हल्का ही था।" उन्होंने कहा, "लैरी फिलहाल वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में हैं और उनकी हालत अच्छी है। ट्रंप और उनके प्रशासन ने लैरी और उनके परिवार को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।"
बता दें कि कुडलो ट्रंप के साथ सिगापुर नहीं गए हैं, लेकिन वह अभी कनाडा में जी7 सम्मेलन में शिरकत कर लौटे हैं।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने मुलाकात के दौरान गर्मजोशी से हाथ मिलाए और दोनों देशों के बीच नए शानदार संबंधों के आगाज का स्वागत किया।
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के सिंगापुर से रवाना होने से पहले इस बैठक का संयुक्त बयान जारी किया जाएगा। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के दौरान दोनों पक्षों के वरिष्ठ सहयोगी भी मौजूद थे।
अमेरिका की ओर से ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली और फिलीपींस में अमेरिका के राजदूत सुंग किम भी हैं। वहीं, उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री री योंग हो, उपविदेश मंत्री चो सोन हुई और सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष किम योंग चोल मौजूद हैं।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
सिंगापुर समय के मुताबिक 11:30 बजे डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन लंच करेंगे। दोनों नेताओं का लंच मेनू भी सामने आया है। मेनू में ज्यादातर कोरियाई डिश को जगह दी गई है।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
सिंगापुर में हुई ट्रंप-किम की मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। इस अहम बैठक को लेकर जापान के टोक्यो में अखबारों के स्पेशल एडिशन निकाले गए हैं। जापान के लोगों में इस बैठक को लेकर काफी दिलचस्पी देखी जा रही है।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच हुई मुलाकात के बाद अब दोनों देशों के बीच डेलिगेशन लेवल की बैठक चल रही है।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST
सिंगापुर में डॉनल्ड ट्रंप से ऐतिहासिक मुलाकात के बाद उत्तर कोरियाई के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि इस बैठक की राह में कई रोड़े थे। उन्होंने कहा कि हमने सभी बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं।
Published: 12 Jun 2018, 8:29 AM IST