फ्रांस से परेशान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, फ्रांस के संसदीय चुनाव में भारी उलटफेर के बीच पेरिस में जमकर बवाल मचा और पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। एग्जिट पोल में अप्रत्याशित रूप से वामपंथी गठबंधन को सबसे अधिक सीटें मिली हैं जबकि राष्ट्रपति मैक्रों की पार्टी दूसरे नंबर पर है।
वहीं मजबूत मानी जा रही ले पेन की धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली तीसरे नंबर पर रही है। किसी भी दल या गठबंधन को बहुमत न मिलने से फ्रांस में राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता देखने को मिल सकती है।
Published: undefined
इस बीच, गठबंधन की बढ़त का संकेत देने वाले एग्जिट पोल के बीच कई जगहों कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें नकाबपोश प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर उत्पात मचाते, नारेबाजी करते और फ्रांस के कुछ हिस्सों में आग लगाते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने राजनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका के चलते पूरे देश में 30,000 दंगा विरोधी पुलिस तैनात कर दी है।
Published: undefined
इस घटनाक्रम के बीच चिंता की खबर ये भी है कि ये वही फ्रांस है जहां 24 जुलाई से ऑलंपिक शुरू होने वाले हैं, जहां तमाम देशों के साथ भारत ने भी हिस्सा लेना है। ऐसे में पेरिस ओलंपिक 2024 के सफल आयोजन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इससे पहले साल 2023 में भी ऐसी स्थिती थी, जब राजधानी पेरिस समेत पूरा फ्रांस महीनों तक खतरनाक हिंसा की चपेट में रहा। उस दौरान 17 साल के युवक नाहेल की मौत के बाद फ्रांस में यह हिंसा भड़की थी। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर खुलेआम फायरिंग की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined