भारत के पड़ोसी देश नेपाल भी इस समय भारी बारिश से परेशान है। पूरे नेपाल में बारिश से आए बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। मूसलाधार बारिश के चलते नेपाल में कई जगह पहाड़ खिसक गए हैं और लैंडस्लाइड हो रही है। पिछले एक हफ्ते की बात करें तो कम से कम 33 लोगों की मौत की खबर अब तक सामने आई है।
Published: undefined
खबरों की मानें तो करनाली प्रांत में सबसे ज्यादा बारिश का कहर देखने को मिला है। अधिकारियों के मुताबिक हजारों लोगों को यहां से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। सैकड़ों घर बर्बाद हो चुके हैं। स्थानीय मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कम से कम 22 लोग इसी प्रांत से लापता हैं और हजारों लोगों को चोट आई है।
बारिश के कहर के बीच कई प्रांतों में हेलीकॉप्टर के जरिए लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्भाग्य से मौसम सही नहीं हो रहा है और इस वजह से बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है।
Published: undefined
नेपाल के आपातकालीन प्रशासन के मुताबिक प्रांत के कई इलाकों में करनाली नदी का जलस्तर 39 फीट तक बढ़ गया है। नदी के ऊपर बने कई पुल बह गए हैं।हेलीकॉप्टर के जरिए सरकार राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी भी दवाएं और खाना पहुंचाने की कोशिश में जुटी हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined