दुनिया

खालिस्तान समर्थकों का स्कॉटलैंड में हंगामा, गुरुद्वारे में जाने से भारतीय उच्चायुक्त को रोका

खालिस्तानी समर्थक ने कहा कि कुछ लोग आए और उनसे हम लोगों ने कहा कि उनका यहां स्वागत नहीं है। इसके बाद वह वह चले गए। खालिस्तान समर्थक के मुताबिक, इस दौरान हल्की नोकझोंक भी हुई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारत के सख्त रवैये के चलते खालिस्थानी समर्थक बौखलाए हुए हैं। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो कई उत्पात मचा रहे हैं। ताजा विरोध का मामला स्कॉटलैंड में सामने आया है। भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से खालिस्तानी समर्थकों ने रोक दिया। भारतीय उच्चायुक्त को कार से नीचे उतरने तक नहीं दिया। खालिस्तान समर्थक ने कहा कि दोरईस्वामी ने अल्बर्ट ड्राइव पर ग्लासगो गुरुद्वारा की गुरुद्वारा समिति के साथ एक बैठक की योजना बनाई थी।

खालिस्तानी समर्थक ने कहा कि कुछ लोग आए और उनसे हम लोगों ने कहा कि उनका यहां स्वागत नहीं है। इसके बाद वह वह चले गए। खालिस्तान समर्थक के मुताबिक, इस दौरान हल्की नोकझोंक भी हुई। उसने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जो कुछ हुआ उससे गुरुद्वारा कमेटी बहुत खुश है। उसने कहा कि ब्रिटेन के किसी भी गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों का स्वागत नहीं है। हम यूके-भारत की मिलीभगत से तंग आ चुके हैं।

Published: undefined

खालिस्तान समर्थक ने कहा कि कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पनपे तनाव के बीच ब्रिटिश में सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। उसने कहा कि इसका संबंध अवतार सिंह खांडा और जगतार सिंह जोहल से भी है।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर सर्रे में गुरुद्वारे का अध्यक्ष था। निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तानी समर्थक भड़के हुए हैं। कनाडा और ब्रिटेन के कई शहरों में सिखों की आबादी काफी ज्यादा है और गुरुद्वारे इस समुदाय का केंद्रबिंदु है। स्कॉटलैंड में शुक्रवार को भारतीय उच्चायुक्त के साथ जो हरकत की वह खालिस्तानी समर्थकों के लिए कोई नई बात नहीं है।

ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों ने इसी तरह की हरकत पहले भी की है। इसी साल मार्च को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर भी हमला किया था। यहां खालिस्तान का झंडा लेकर पहुंचे खालिस्तानी समर्थकों ने उच्चायोग की बिल्डिंग से भारत का झंडा नीचे उतार दिया था और खालिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश की थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया