जापान में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जापान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद आई विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। भारी बारिश के बाद ह्योगो, ओकायामा, क्योटो, जिफू, फुकुओका, नागासाकी, सागा, कोची, यामागुची, हिरोशिमा और टोट्टोरी प्रांत में हालात बेकाबू हैं।
Published: undefined
इस भारी बारिश और बाढ़ में हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस स्थिति को देखते हुए 20 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर जाने को मजबूर होना पड़ा है। इसके साथ ही यहां पर करीब 17,000 घरों की बिजली गुल हो गई है।
Published: undefined
भारी बारिश से मची तबाही के चलते बाढ़ और भूस्खलन में फंसे लोगों की मदद के लिए 70 हजार से ज्यादा आपातकालीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जापान सरकार के प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने बताया कि पुलिस, फायर ब्रिगेड और सेना के करीब 73,000 जवान राहत और बचाव कार्यों में जुट हैं। राहत और बचाव अभियान में 700 हेलिकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है।
Published: undefined
मौसम विभाग ने पश्चिमी जापान के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। नागासाकी, सागा और हिरोशिमा में परिवहन सेवाएं बंद हो गई हैं। सड़कों पर कई फुट तक पानी भरा है। मेट्रो और ट्रेनों को रोक दिया गया है।
Published: undefined
बाढ़ से तबाही के बाद जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 4 देशों की अपनी विदेश यात्रा को रद्द कर दी है। आबे बुधवार से बेल्जियम, फ्रांस, सऊदी अरब और मिस्र की यात्रा करने वाले थे। वह इस हफ्ते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं। पीएम शिंजो आबे ने आपदा मोचन बल के साथ बैठक में कहा, “हम स्थानीय सरकार के साथ समन्वय कर आपदा पीड़ितों के बीच जरूरी सामानों को वितरित करने के लिए काम करेंगे।”
(आईएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined