दुनिया

धारा 370 हटाने का विरोध, ब्रिटेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर कश्मीर को लेकर प्रदर्शन

जम्मू और कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने को लेकर सैकड़ों की संख्या में पाकिस्तानी और कश्मीरी लोगों ने शनिवार को ब्रिटेन के बर्मिघम में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू और कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने को लेकर सैकड़ों की संख्या में पाकिस्तानी और कश्मीरी लोगों ने शनिवार को ब्रिटेन के बर्मिघम में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, सभी उम्र के लोगों ने तहरीक-ए-कश्मीर (टीईके) यूके द्वारा आयोजित इस विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया और आजादी के नारों के बीच भारत विरोधी नारे लगाए।

Published: undefined

टीईके यूके के अध्यक्ष राजा फहीम कयानी ने कहा, “जब तक कश्मीर भारत के कब्जे से मुक्त नहीं हो जाता और नरसंहार के अपराधियों को दंडित नहीं किया जाता, तब तक ब्रिटेन के लोग शांत नहीं बैठेंगे।” उन्होंने कहा, “हिंदूवादी लोगों की इस गंदी लड़ाई में सैकड़ों और हजारों की संख्या में लोग मारे गए हैं, वे केवल अपने आंदोलन को वैध ठहराने के लिए दूसरों को मजबूर करते हैं।”

Published: undefined

कश्मीर को लेकर भारत द्वारा उठाए गए कदम पर बोलते हुए कयानी ने कहा, “अनुच्छेद 370 को रद्द करके जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने का फैसला भारत सरकार का एक आक्रामकता भरा कार्य है।”

Published: undefined

उन्होंने कहा, “भारत का यह फैसला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एमएस गोलवलकर की उस विचारधारा का समर्थन करता है, जिसमें उन्होंने भारत में मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की बात की है।”

उन्होंने कहा, “ऐसे कदम संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के खिलाफ है, जिसमें कश्मीर को लेकर किसी भी तरह एकतरफा फैसला नहीं लिया जा सकता।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया