दुनिया

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, इवांका ट्रंप की पर्सनल असिस्टेंट कोरोना से संक्रमित, सुरक्षा प्रोटोकॉल किए कड़े

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप के निजी सचिव नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार इवांका के वैयक्तिक सहायक के रूप में काम करने वाले उनके सचिव पिछले कई हफ्तों से उनके साथ नहीं रहे हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के पर्सनल असिस्टेंट कथित तौर पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जिस शख्स को संक्रमण हुआ है, वह बीते कुछ सप्ताह से इवांका के साथ नहीं था। इवांका और उनके पति जेरेड कुश्नर दोनों का शुक्रवार को हुआ कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है। बता दें अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव कैटी मिलर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ये बात पहले ही कह चुके हैं कि वह व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस फैलने को लेकर 'चिंतित नहीं' हैं। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि परिसर में सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़े कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, एक और जांच में हुई फेल, कोरोना के लिए नहीं है ये सफल दवा!

Published: undefined

कैटी मिलर शुक्रवार को संक्रमित पाई गईं। वो हाल ही में उपराष्ट्रपति के संपर्क में आई थीं, लेकिन राष्ट्रपति से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई थी। कैटी ट्रंप के शीर्ष सलाहकार स्टीफन मिलर की पत्नी हैं। हालांकि व्हाइट हाउस ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि स्टीफन मिलर की भी जांच की गई है या नहीं। न ही इस बारे में कुछ बताया है कि वह अब भी व्हाइट हाउस में काम कर रहे हैं। इस बीच ये बात भी सामने आई है कि संक्रमित पाए जाने से एक दिन पहले यानी गुरुवार को कैटी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ट्रंप का कहना है कि ये दर्शाता है कि यह जरूरी नहीं कि जांच हमेशा सही ही आए।

Published: undefined

बता दें अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 1,635 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 77,178 हो गया है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 3320 नए केस, 95 की मौत, कुल संक्रमित 59 हजार के पार, अब तक 1981 मौतें

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined