हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में इजरायली सेना की एक टुकड़ी से नजदीक लड़ाई की और उसके सभी 15 सैनिकों को मार गिराया। साथ ही ब्रिगेड ने सफातवी क्षेत्र के पास एक इजरायली मर्कवा टैंक को भी निशाना बनाने का दावा किया है।
Published: undefined
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अल-कस्साम ब्रिगेड ने एक प्रेस बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में इजरायली सेना की एक टुकड़ी के सभी 15 सैनिकों को मार गिराया। एक दूसरे बयान में, अल-कस्साम ब्रिगेड ने यह भी घोषणा की कि उन्होंने उत्तरी गाजा के जबालिया शिविर के पश्चिमी इलाके में सफातवी क्षेत्र के पास एक इजरायली मर्कवा टैंक को भी निशाना बनाया।
Published: undefined
इस बीच, इस्लामिक जिहाद मूवमेंट की सशस्त्र शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड ने कहा कि उसने केंद्रीय जाबालिया शिविर में जाबालिया सर्विसेज क्लब के पास इजरायली सैनिकों और वाहनों के जमावड़े को 60 मिमी मोर्टार के गोले से निशाना बनाया है। फिलहाल इजरायली सेना ने इन हमलों के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि इन हमलों में इजरायली सेना को भारी नुकसान हुआ है।
Published: undefined
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ लगातार सैन्य कार्रवाई कर रहा है। गाजा स्थित स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इसकी वजह से 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इमारतों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर अभूतपूर्व हमला किया था। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, उस हमले में करीब 1,200 इजरायली मारे गए और लगभग 250 बंधकों को पकड़ लिया गया, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमला शुरू किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined