दुनिया

गाजा में इजरायली सेना को बड़ा झटका, हमास ने 15 सैनिकों को मार गिराया, पूरी टुकड़ी के सफाये का दावा

इस्लामिक जिहाद मूवमेंट की सशस्त्र शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड ने कहा कि उसने केंद्रीय जाबालिया शिविर के पास इजरायली सैनिकों और वाहनों के जमावड़े को 60 मिमी मोर्टार के गोले से निशाना बनाया। फिलहाल इजरायली सेना ने इन हमलों के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।

गाजा में इजरायली सेना को बड़ा झटका, हमास ने 15 सैनिकों को मार गिराया, पूरी टुकड़ी के सफाये का दावा
गाजा में इजरायली सेना को बड़ा झटका, हमास ने 15 सैनिकों को मार गिराया, पूरी टुकड़ी के सफाये का दावा फोटोः IANS

हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में इजरायली सेना की एक टुकड़ी से नजदीक लड़ाई की और उसके सभी 15 सैनिकों को मार गिराया। साथ ही ब्रिगेड ने सफातवी क्षेत्र के पास एक इजरायली मर्कवा टैंक को भी निशाना बनाने का दावा किया है।

Published: undefined

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अल-कस्साम ब्रिगेड ने एक प्रेस बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में इजरायली सेना की एक टुकड़ी के सभी 15 सैनिकों को मार गिराया। एक दूसरे बयान में, अल-कस्साम ब्रिगेड ने यह भी घोषणा की कि उन्होंने उत्तरी गाजा के जबालिया शिविर के पश्चिमी इलाके में सफातवी क्षेत्र के पास एक इजरायली मर्कवा टैंक को भी निशाना बनाया।

Published: undefined

इस बीच, इस्लामिक जिहाद मूवमेंट की सशस्त्र शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड ने कहा कि उसने केंद्रीय जाबालिया शिविर में जाबालिया सर्विसेज क्लब के पास इजरायली सैनिकों और वाहनों के जमावड़े को 60 मिमी मोर्टार के गोले से निशाना बनाया है। फिलहाल इजरायली सेना ने इन हमलों के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि इन हमलों में इजरायली सेना को भारी नुकसान हुआ है।

Published: undefined

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ लगातार सैन्य कार्रवाई कर रहा है। गाजा स्थित स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इसकी वजह से 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इमारतों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर अभूतपूर्व हमला किया था। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, उस हमले में करीब 1,200 इजरायली मारे गए और लगभग 250 बंधकों को पकड़ लिया गया, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमला शुरू किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया