दुनिया

इजरायली सेना ने रफा से 6 बंधकों के शव बरामद किए, हमास पर गाजा में 101 लोगों को कब्जे में रखने का आरोप लगाया

इजरायाल के होस्टेजेज एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम ने बंधकों के शव बरामद होने के बाद रविवार को पूरे देश में बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की। मंच ने जनता से रविवार को सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

इजरायली सेना ने हमास पर गाजा में 101 लोगों को कब्जे में रखने का आरोप लगाया
इजरायली सेना ने हमास पर गाजा में 101 लोगों को कब्जे में रखने का आरोप लगाया फोटोः IANS

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशानी ने रविवार को राफा में एक सुरंग से छह इजरायली बंधकों के शवों की बरामदगी के संबंध में एक बयान में कहा कि हमास ने गाजा में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित 101 लोगों को बंधक बना रखा है।

Published: undefined

आईडीएफ के प्रवक्ता ने एक्स पर एक वीडियो में कहा, "बहुत भारी मन से हम यह समाचार साझा कर रहे हैं कि 7 अक्टूबर के नरसंहार के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए और हमास की कैद में मारे गए छह बंधकों के शव राफा में सुरंग के अंदर से बरामद कर लिए गए हैं। उन्हें वापस इजरायल लाया गया है।"

Published: undefined

उन्होंने कहा, "इस समय हमारा आकलन है कि बंधकों की हत्या हमास आतंकवादियों द्वारा उस समय की गई, जब हमारे सैनिक राफा में सुरंग के अंदर उन तक पहुंचने में सक्षम थे।" उन्होंने कहा, "हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक सभी बंधकों को वापस नहीं लाया जाता।" आईडीएफ ने गाजा पट्टी के राफा क्षेत्र में एक सुरंग से दो महिलाओं सहित छह बंधकों के शव बरामद कर लिए हैं।

Published: undefined

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मृतकों की पहचान इजरायली-अमेरिकी नागरिक हर्श गोल्डबर्ग (23), ईडन येरुशालमी (24), कार्मेल गैट, अल्मोग सारूसी (27), दो बच्चों के पिता एलेक्स लुबनोव (33) और ओरी डैनिनो (25) के रूप में हुई।

Published: undefined

इजरायाल के होस्टेजेज एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम ने बंधकों के शव बरामद होने के बाद रविवार को पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की। गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के अनेक रिश्तेदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले मंच ने जनता से रविवार को सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined