दुनिया

इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडरों की मौत, IDF का दावा

आईडीएफ ने बताया कि हिजबुल्लाह के इस नासिर यूनिट के एक और वरिष्ठ अधिकारी की हवाई हमले में मौत हो गई है, जो ड्रोन ऑपरेशन्स संभालता था।

इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडरों की मौत।
इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडरों की मौत। फोटोः IANS

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दावा किया कि उसके हवाई हमले में हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट ऑपरेशन्स के प्रमुख, जैफर खादेर फाओर की मौत हो गई है। आईडीएफ ने शनिवार को कहा कि फाओर को दक्षिणी लेबनान के जोवाइया गांव में एक हवाई हमले में मारा गया।

आईडीएफ के अनुसार, फाओर ने 8 अक्टूबर पिछले साल हिजबुल्लाह के हमलों की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर कई बार हमले करवा चुका था। उसने इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर भी कई रॉकेट हमले किए, जिसमें जुलाई में एक द्रूज गांव पर हमले में 12 बच्चों और किशोरों की जान गई थी।

Published: undefined

आईडीएफ ने बताया कि हिजबुल्लाह के इस नासिर यूनिट के एक और वरिष्ठ अधिकारी की हवाई हमले में मौत हो गई है, जो ड्रोन ऑपरेशन्स संभालता था।

हिजबुल्लाह ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इजरायली सेना ने कहा कि जैफर खादेर फाओर नासिर यूनिट का प्रमुख था, जो माउंट डोव और बिंत जेबैल क्षेत्र की देखभाल करता था।

Published: undefined

इसके अलावा, इजरायली वायु सेना ने लेबनान और सीरिया के बीच अल-क़ा जोसिये सीमा को भी दूसरी बार निशाना बनाया, जिससे वहां 10 मीटर लंबा और 4 मीटर गहरा गड्ढा हो गया, और यह मार्ग अब पूरी तरह बंद हो गया है।

इस संघर्ष के चलते, 8 अक्टूबर 2023 से अब तक इजरायली हमलों में लेबनान में 2,968 लोगों की मौत हो चुकी है और 13,319 लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह इन सीमाओं से हथियार और अन्य सैन्य सामान लेबनान में ला रहा है। 

Published: undefined

23 सितंबर से इजरायल और हिजबुल्ला के बीच बॉर्डर पर गतिरोध तेज है, जिसके चलते क्षेत्रीय टकराव की आशंका बढ़ चुकी है क्योंकि गाजा में इजरायल और हमास का टकराव पहले से ही जारी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined