दुनिया

Israel-Hamas War: गाजा में हमले के लिए इजरायल कर रहा AI का प्रयोग! UN महासचिव ने जताई चिंता, अब तक 32 हजार लोगों की मौत

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुटेरेस के हवाले से कहा कि इजरायली सैन्य अभियान में अब तक 32 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और 75 हजार से अधिक घायल हुए हैं। इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा में बमबारी के लिए इजरायली सेना द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करने की खबरों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि खबरों से पता चला है कि एआई का उपयोग विशेष रूप से घनी आबादी वाले इलाकों में लक्ष्यों की पहचान के लिए किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं।"

Published: undefined

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुटेरेस के हवाले से कहा कि इजरायली सैन्य अभियान में अब तक 32 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और 75 हजार से अधिक घायल हुए हैं। इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है।

उन्होंने कहा कि गाजा में 10 लाख से अधिक लोग भयावह भूख का सामना कर रहे हैं। भोजन और पानी की कमी के कारण बच्चे मर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, "फिलिस्तीनी लोगों की सामूहिक सजा को कोई भी उचित नहीं ठहरा सकता।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined