इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के खिलाफ बंधकों के परिवारों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इजरायल पर हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों और लापता लोगों के परिजनों ने रविवार को तेल अवीव में एक सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। उन्होंने बंधकों को छुड़ाने के प्रयास तेज करने की मांग की है।
Published: undefined
बंधकों और लापता लोगों के परिवार वाले तेल अवीव में इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के किरिया सैन्य अड्डे के सामने एकत्र हुए थे। उन्होंने शॉल हमालेच रोड के सामने यातायात को अवरुद्ध कर दिया और अपने परिवार के बंधकों को छुड़ाने की मांग की। परिवारों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे आईडीएफ अड्डे के सामने डटे रहेंगे।
Published: undefined
हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों के परिवारों ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मांग की है कि जब तक सभी बंधक सुरक्षित घर नहीं लौट आते, तब तक वह युद्ध विराम पर सहमति न जताएं। परिवार के सदस्यों ने पहले तेल अवीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और मांग की थी कि इजराइल सरकार युद्ध विराम के लिए सहमत नहीं हो।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined