दुनिया

लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के बेस पर इजरायल ने की गोलीबारी, भारतीय सैनिक सुरक्षित

इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ तेजी से जमीनी हमले कर रहा है। इसके चलते 'ब्लू लाइन' के साथ लेबनान की ओर तैनात यूएनआईएफआईएल शांति सैनिक, संघर्ष के बीच में फंस गए हैं। भारत ने इस अभियान में लगभग 900 शांति सैनिकों का योगदान दिया है।

लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के बेस पर इजरायल ने की गोलीबारी, भारतीय सैनिक सुरक्षित
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के बेस पर इजरायल ने की गोलीबारी, भारतीय सैनिक सुरक्षित फोटोः IANS

लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के बेस पर इजरायली सेना ने भारी गोलीबारी की है। यूएन अधिकारी के मुताबिक इस हमले में लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) के नकौरा स्थित हेडक्वार्टर में दो इंडोनेशियाई शांति सैनिक घायल हो गए। फिलहाल वहां तैनात भारतीय शांति सैनिक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह हमला तब हुआ जब एक इजरायली टैंक ने निगरानी टावर पर सीधे हमला कर दिया।

Published: undefined

यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि, "सौभाग्य से इस बार सैनिक गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं, लेकिन शांति सैनिक अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।" हक ने बताया कि इजरायली सेना ने क्षेत्र में दो अन्य ठिकानों पर भी गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि इजरायली सैनिकों ने लैबौनेह में शांति सैनिकों के बंकर के एंट्री गेट पर गोलीबारी की और वाहनों, कम्युनिकेशन सिस्टम को नुकसान पहुंचाया।

Published: undefined

यूएन महासचिव के प्रवक्ता हक ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने बुधवार को 'जानबूझकर गोलीबारी की और उस स्थान के निगरानी कैमरों को निष्क्रिय कर दिया।' उन्होंने कहा, "इजरायली सेना ने रास नकौरा में संयुक्त राष्ट्र की एक चौकी पर भी 'जानबूझकर फायरिंग' की जिसमें लाइटें और एक रिले स्टेशन को नुकसान पहुंचा।"

इंडोनेशिया के उप स्थायी प्रतिनिधि हरि प्रबोवो ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर इजरायल की ओर से जानबूझकर किए गए हमलों की निंदा की, जिससे दो बहादुर इंडोनेशियाई शांति सैनिकों को नुकसान पहुंचा है। प्रबोवो ने जोर देकर कहा, "यूएनआईएफआईएल के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई शांति मिशन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय दोनों को डराने के लिए जमीन पर आतंक फैलाने का एक स्पष्ट प्रयास है।"

Published: undefined

इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ तेजी से जमीनी हमले कर रहा है। इसके चलते 'ब्लू लाइन' के साथ लेबनान की ओर तैनात यूएनआईएफआईएल शांति सैनिक, संघर्ष के बीच में फंस गए हैं। 'ब्लू लाइन' यहूदी राष्ट्र को लेबनान और सीरिया से अलग करने वाली सीमा है। इजराइल ने यूएनआईएफआईएल से अपने कुछ ठिकानों को खाली करने को कहा है लेकिन शांति सैनिक अब तक सुरक्षा परिषद द्वारा निर्धारित जगह पर डटे हुए हैं। भारत ने इस अभियान में लगभग 900 शांति सैनिकों का योगदान दिया है और वे यूएनआईएफआईएल के कई ठिकानों पर तैनात हैं, जिनमें से एक नकौरा भी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined