गाजा पर लगातार जारी ताबड़तोड़ हमलों के बीच इजरायल की पुलिस ने मंगलवार को मशहूर फिलिस्तीनी अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता मैसा अब्द एल्हादी को गिरफ्तार कर लिया है। इजरायली पुलिस ने एल्हादी पर सोशल मीडिया पोस्ट की एक श्रृंखला में हमास का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए यह कार्रवाई की है।
Published: undefined
जानकारी से पता चला है कि फिलिस्तीनी अभिनेत्री एल्हादी को मंगलवार सुबह नाज़रेथ से गिरफ्तार किया गया है। इज़रायली अधिकारियों के अनुसार, अभिनेत्री मैसा अब्द एल्हादी ने कई बयान दिए हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर को यहूदी राष्ट्र के नागरिकों के खिलाफ हमास द्वारा की गई उग्र हिंसा और तबाही का समर्थन माना जा सकता है।
Published: undefined
इजरायली पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एल्हादी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इज़रायल और गाजा के बीच टूटी हुई सीमा बाड़ की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसका शीर्षक था, "चलो बर्लिन शैली में चलें।" पुलिस ने कहा कि यह संघर्ष को तोड़ने और फोटो को गिरी हुई बर्लिन की दीवार की तरह चित्रित करने का एक स्पष्ट आह्वान था।
Published: undefined
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर की हिंसा की घटनाओं में करीब 1400 लोगों की मौत के बाद हमास को नष्ट करने के मिशन के नाम पर इजरायल फिलिस्तीन पर लगातार बमबारी कर रहा है। इन हमलों के कारण हर दिन के साथ गाजा शहर मलबे में तब्दील होता जा रहा है। इजरायल के हमले में अब तक गाजा में हजारों बच्चों समेत पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा के लोग भोजन, पानी, बिजली के साथ दवाओं और इलाज के लिए भी तरस रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined