दुनिया

पाकिस्तान: ISI प्रमुख ने इमरान पर किया कटाक्ष, बोले, रात में बाजवा से मिलते हैं और दिन में उन्हे कहते हैं देशद्रोही

आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने इमरान खान पर सीधे कटाक्ष करते हुए कहा कि यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रात में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मिलें और फिर उन्हें 'दिन में देशद्रोही' कहें।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने इमरान खान पर सीधे कटाक्ष करते हुए कहा कि यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रात में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मिलें और फिर उन्हें 'दिन में देशद्रोही' कहें।

डीजी आईएसआई ने पूछा, "अगर कमांडर-इन-चीफ देशद्रोही है तो आप उससे छिपकर क्यों मिले? मिलना (उनसे) आपका अधिकार है लेकिन यह संभव नहीं हो सकता है कि आप रात में मिलें और दिन में (उन्हें) देशद्रोही कहें।"

Published: undefined

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम ने कहा कि सेना को 'तटस्थ और एक जानवर' कहा जाता था क्योंकि उन्होंने 'अवैध' निर्णय का हिस्सा बनने से इनकार करके देशद्रोह किया था। उन्होंने कहा कि 'अवैध काम' करने से इनकार करना किसी एक व्यक्ति या सेना प्रमुख का नहीं बल्कि पूरी संस्था का निर्णय था।

आईएसआई प्रमुख ने कहा कि मार्च से सेना काफी दबाव में है लेकिन उन्होंने खुद को अपनी संवैधानिक भूमिका तक सीमित रखने का फैसला किया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि जनरल बाजवा अपने कार्यकाल के आखिरी छह महीने शांति से बिता सकते थे लेकिन उन्होंने देश और संस्था के पक्ष में फैसला लिया।

Published: undefined

लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम ने कहा, "सेना प्रमुख को उनके कार्यकाल (पीटीआई सरकार द्वारा) में अनिश्चित काल के लिए विस्तार की पेशकश की गई थी।" जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह भी सोचा कि अगर कमांडर इन चीफ देशद्रोही थे तो 'हाल के दिनों में उनकी अंतहीन प्रशंसा क्यों की गई।'

डीजी आईएसआई ने पूछा, "अगर आपकी नजर में सेना प्रमुख देशद्रोही हैं, तो आप उनके कार्यकाल में विस्तार क्यों देना चाहते थे, फिर भी आप उनसे गुपचुप तरीके से क्यों मिलते हैं।"

Published: undefined

डीजी आईएसआई ने महानिदेशक इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) लेफ्टिनेंट जनरल बाबर इफ्तिखार के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी का खुलासा किया। दोनों केन्या में वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की मौत पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

डीजी आईएसपीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा, "इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मकसद केन्या में प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की मौत और उसके आसपास की परिस्थितियों के बारे में आपको जानकारी देना है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined