ईरान के दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत करमान में बुधवार को एक कब्रगाह में दिवंगत कमांडर कासिम सुलेमानी की कब्र पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जुटी भीड़ के बीच दो बम धमाकों में कम से कम 103 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। धमाकों के बाद डर और घबराहट के कारण भगदड़ मचने की भी सूचना है।
Published: undefined
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज़ नेटवर्क के अनुसार, विस्फोट कब्रिस्तान से एक किलोमीटर दूर एक अंडरपास में हुआ। पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार 15:04 बजे और दूसरा विस्फोट इसके कुछ मिनट बाद सुना गया। आईआरआईएनएन ने कहा कि जब लोग दिवंगत कमांडर को उनकी चौथी हत्या की बरसी पर श्रद्धांजलि दे रहे थे, तभी ये धमाके हुए।
Published: undefined
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, धमाकों का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि ज्यादातर लोगों को चोटें भीड़भाड़ और घबराहट के कारण भगदड़ की वजह से लगी हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
Published: undefined
रिपोर्टों में कहा गया है कि करमान प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ये विस्फोट आतंकवादियों द्वारा किए गए हैं। यहां बता दें कि 3 जनवरी, 2020 को अमेरिकी सेना द्वारा बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास ड्रोन से हमला कर सुलेमानी की हत्या कर दी गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined