दुनिया

इजरायली हमलों के बाद बड़ी तैयारी में ईरान! राष्ट्रपति बोले- हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन उचित जवाब देंगे

ईरानी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि अगर इजरायल 'अपनी आक्रामकता और अपराध जारी रखता है' तो तनाव बढ़ जाएगा। उन्होंने अमेरिका पर 'इन अपराधों को करने के लिए उकसाने' का आरोप लगाया।

इजरायली हमलों के बाद बड़ी तैयारी में ईरान! राष्ट्रपति बोले- हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन उचित जवाब देंगे
इजरायली हमलों के बाद बड़ी तैयारी में ईरान! राष्ट्रपति बोले- हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन उचित जवाब देंगे फोटोः IANS

ईरान पर इजरायल के भीषण हमलों के बाद अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि तेहरान इसका क्या जवाब देगा? इस बीच ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने रविवार को कहा, "हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हम अपने लोगों, राष्ट्र के अधिकारों की रक्षा करेंगे और इजरायल के हमले का उचित जवाब देंगे।" ईरानी राष्ट्रपति ने इस दौरान अमेरिका पर भी निशाना साधा।

Published: undefined

ईरानी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि अगर इजरायल 'अपनी आक्रामकता और अपराध जारी रखता है' तो तनाव बढ़ जाएगा। उन्होंने अमेरिका पर 'इन अपराधों को करने के लिए उकसाने' का आरोप लगाया। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने भी ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची के हवाले से कहा कि ईरान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन वह 'उचित समय' पर इजरायल के किसी भी हमले का जवाब देगा।

Published: undefined

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने कहा कि शनिवार सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले इस महीने की शुरूआत में यहूदी राष्ट्र पर तेहरान के अटैक का जवाब था। इजरायल के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्जी हलेवी ने रविवार को चेतावनी दी कि उनके देश के खिलाफ किसी भी खतरे से सैन्य तरीके से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि यहूदी राष्ट्र ने शनिवार को ईरान पर किए गए हमलों के दौरान अपनी सैन्य क्षमताओं का 'केवल एक हिस्सा' इस्तेमाल किया था। हलेवी ने कहा, "अब हम देखेंगे कि चीजें कैसे विकसित होती हैं। हम हर क्षेत्र में सभी चीजों के लिए तैयार हैं।"

Published: undefined

आईआरएनए के अनुसार, शनिवार को ईरान पर इजरायली हमलों में एक नागरिक की मौत हो गई, जिससे हमले में मरने वालों की संख्या पांच हो गई। इससे पहले समाचार एजेंसी ने कहा था कि हमलों में चार ईरानी सैन्यकर्मी मारे गए। इस महीने की शुरुआत में तेहरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में इजरायल ने शनिवार को ईरान के सैन्य ठिकानों पर सीधे हमले किए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया