ईरान ने दक्षिण-पूर्वी प्रांत करमान में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसका उद्देश्य ईरान में तोड़फोड़ की गतिविधियों के लिए खुफिया जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान करना था।
Published: undefined
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को करमान के मुख्य अभियोजक जनरल इब्राहिम हमीदी के हवाले से कहा कि प्रांत में तोड़फोड़ और सुरक्षा से समझौता करने के इरादे से आए व्यक्ति को इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के खुफिया बलों ने गिरफ्तार कर किया गया है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि 'जासूस' की पहचान की गई। उसे देश के सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तकनीकी और खुफिया उपायों के साथ छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है। हमीदी ने उल्लेख किया कि व्यक्ति एक व्यवसायी की आड़ में प्रांत में गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। उसने विभिन्न देशों में कई यात्राएं कीं। उसका उद्देश्य ईरान में तोड़फोड़ की गतिविधियों के लिए खुफिया जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान करना था।
Published: undefined
अभियोजक ने कहा कि साइबरस्पेस और कोडिड सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुए, व्यक्ति ने आईआरजीसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले इजरायली संगठनों के साथ-साथ सैन्य और खुफिया संस्थानों से संपर्क किया था। गिरफ्तार होने पर वह व्यक्ति ईरान छोड़ने वाला था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined