दुनिया

पाकिस्तान में फूटा महंगाई बम! 30 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितने रुपये में बिक रहा तेल?

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ती महंगाई के बीच प्रमुख विपक्षी दल पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने मौजूद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इमरान खान ने मौजूदा सरकार को तेल की कीमतों पर आड़े हाथों लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के बीच बढ़ती महंगाई ने जनता के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पाकिस्तान की सरकार ने जनता पर महंगाई बम फोड़ दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद इस्लामाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 179.86 और डीजल की कीमत 174.15 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, केरोसीन तेल पर भी 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद इसकी कीमत 155.56 रुपये हो गई है। विपक्ष ने बढ़ी कीमतों का विरोध जताया है।

Published: undefined

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ती महंगाई के बीच प्रमुख विपक्षी दल पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने मौजूद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इमरान खान ने मौजूदा सरकार को तेल की कीमतों पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने ने ट्वीट कर कहा, “देश पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 20 फीसदी / 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ विदेशी आकाओं के सामने आयातित सरकार की अधीनता के लिए कीमत चुकाना शुरू कर दिया। इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी वृद्ध है। रूस से 30 फीसदी सस्ते तेल के लिए अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने हमारे सौदे को आगे नहीं बढ़ाया है।”

Published: undefined

रूस से तेल खरीदने के लिए भारत की रणनीति की इमरान खान ने सराहना की। उन्होंने आगे कहा, “इसके विपरीत, भारत, अमेरिका का जोकि रणनीतिक सहयोगी है, वह रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में पीकेआर 25 प्रति लीटर की कमी करने में कामयाब रहा है। अब हमारे देश को एक और भारी नुकसान होगा।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया