पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के बीच बढ़ती महंगाई ने जनता के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पाकिस्तान की सरकार ने जनता पर महंगाई बम फोड़ दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद इस्लामाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 179.86 और डीजल की कीमत 174.15 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, केरोसीन तेल पर भी 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद इसकी कीमत 155.56 रुपये हो गई है। विपक्ष ने बढ़ी कीमतों का विरोध जताया है।
Published: undefined
पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ती महंगाई के बीच प्रमुख विपक्षी दल पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने मौजूद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इमरान खान ने मौजूदा सरकार को तेल की कीमतों पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने ने ट्वीट कर कहा, “देश पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 20 फीसदी / 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ विदेशी आकाओं के सामने आयातित सरकार की अधीनता के लिए कीमत चुकाना शुरू कर दिया। इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी वृद्ध है। रूस से 30 फीसदी सस्ते तेल के लिए अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने हमारे सौदे को आगे नहीं बढ़ाया है।”
Published: undefined
रूस से तेल खरीदने के लिए भारत की रणनीति की इमरान खान ने सराहना की। उन्होंने आगे कहा, “इसके विपरीत, भारत, अमेरिका का जोकि रणनीतिक सहयोगी है, वह रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में पीकेआर 25 प्रति लीटर की कमी करने में कामयाब रहा है। अब हमारे देश को एक और भारी नुकसान होगा।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined